धमतरी: स्कूल खुलने से पहले आरटीओ ने बच्चों के सुरक्षा की सुध ली है. बुधवार को जिलेभर के स्कूल बसों और चालकों की जांच के लिए शिविर लगाया गया. जिला परिवहन कार्यालय में बसों की फिटनेस, ब्रेक, लाइट, वाइपर, सीटों की स्थिति, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी जैसे तकनीकी पहलुओं को देखा गया. इसके साथ ही बस चालकों के शुगर बीपी और आंखों की भी जांच की गई.
बसों की हुई फिटनेस जांच: आरटीओ अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि "स्कूल अब कुछ ही दिनों में खुलने वाली है. इसलिए स्कूली बसों की चेकिंग की जा रही है. जिले के सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थान के संचालकों और शैक्षणिक संस्थानों में लीज अनुबंध के तहत संचालित करने वाले बस मालिकों को वाहन फिटनेस जांच कराने कहा गया था. इसके लिए बुधवार को नगरी रोड, भोयना स्थित जिला परिवहन कार्यालय में वाहन जांच शिविर आयोजित किया गया. जिला परिवहन अधिकारी ने शैक्षणिक संस्थान में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों को जांच में वाहनों के दस्तावेज लेकर उपस्थित होने कहा था."
"जिन स्कूल बसों में छोटी मोटी खामियां मिल रही है. उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन बसों में गंभीर खामियां मिल रही है उनका परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहनों को जांच शिविर में नहीं आए थे, उन्हें शैक्षणिक संस्थान में संचालित करने योग्य नहीं माना जाएगा. ऐसी स्थिति में वाहनों की उपयुक्तता प्रमाण पत्र और अनुज्ञा पत्र निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. यदि ऐसे वाहन को संचालित होता पाया गया, तो वाहन के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी." - अब्दुल मुजाहिद, आरटीओ अधिकारी
ड्राइवर और कंडक्टर की भी हुई हेल्थ जांच: स्कूल खुलने में कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में स्कूल में चलने वाले बसों का फिट रहना बहुत जरूरी है. इसी उद्देश्य के साथ धमतरी के भोयना स्थित आरटीओ कार्यालय में बसों की फिटनेस जांच की गई. शिविर में 70 से ज्यादा बसों की जांच की गई. मौके पर बस ड्राइवर और कंडक्टर का विजन भी जांचा गया. इस दौरान आरटीओ की टीम, यातायात पुलिस की टीम मौजूद रहा.