ETV Bharat / state

धमतरी के इतवारी बाजार के मछली दुकानदार गुस्से में - फूटा प्रशासन पर गुस्सा

धमतरी के इतवारी बाजार में मछली की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने निगम से मदद की गुहार लगाई है. निगम के दफ्तर पहुंचे दुकानदारों का कहना है कि, उनको मछली की दुकान लगाने के लिए पक्के चबूतरे बनाकर दिए जाएं.

Fish sellers of Itwari market reached corporation office
मछली दुकानदारों को फूटा गुस्सा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 9:13 PM IST

मछली दुकानदारों को फूटा गुस्सा

धमतरी: इतवारी बाजार में मछली की दुकान लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नाराज मछली विक्रेताओं ने नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर हंगामा मचाया. दुकानदारों का कहना था कि वो सालों से इतवारी बाजार में पसरा लगा रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने के चलते सिर्फ इतवार के दिन वो सड़क किनारे पसरा लगा लेते हैं. निगम का कहना है कि तय जगह पर दुकान नहीं लगाने से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सब्जी दुकानदारों को भी.

नगर निगम के दफ्तर पहुंचे दुकानदार: मछली बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि वो पुरखों के जमाने से यहां पर दुकानें लगा रही हैं. अगर निगम को उन्हें हटाना ही है तो फिर उनको एक निश्चित जगह दुकान लगाने के लिए दे दिया जाए. मछली दुकानदार ये भी चाहते हैं कि उनको दुकान लगाने की जगह इतवारी बाजार में ही दिया जाए कहीं और नहीं भेजा जाए. नगर निगम के उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जाएगा.

मछली विक्रेताओं ने मानी निगम की बात: कई मछली विक्रेताओं का कहना है कि बाजार के बीच में दुकानदारों के लिए चबूतरे बने हैं पर वो सिर्फ संडे के दिन बिक्री ज्यादा होने से दुकानों को आगे की ओर बढ़ा लेते हैं. मछली दुकानों को सड़क किनारे लगाने की शिकायत पर ही नगर निगम ने दुकानदारों को समझाईश दी थी कि वो तय जगह पर दुकान लगाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. मछली विक्रेता भी अब इस बात पर राजी हो गए हैं कि वो तय जगह पर ही मछली की दुकान लगाएंगे ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो. नगर निगम और मछली विक्रेताओं के बीच सहमति बनने के बाद अब मछली पसरा को लेकर चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया है.

धमतरी में सरकारी जमीन पर हो रहा कचरा डंपिंग, नगर निगम पर उठे सवाल !
धमतरी नगर निगम में सियासी दंगल, बीजेपी के नो कॉन्फिडेन्स मोशन वाली चाल ने बढ़ाया सियासी पारा !
रायपुर की सड़कों पर घूम रहा अनजान खतरा, जानिए क्यों है जानलेवा ?


मछली दुकानदारों को फूटा गुस्सा

धमतरी: इतवारी बाजार में मछली की दुकान लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नाराज मछली विक्रेताओं ने नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर हंगामा मचाया. दुकानदारों का कहना था कि वो सालों से इतवारी बाजार में पसरा लगा रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने के चलते सिर्फ इतवार के दिन वो सड़क किनारे पसरा लगा लेते हैं. निगम का कहना है कि तय जगह पर दुकान नहीं लगाने से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सब्जी दुकानदारों को भी.

नगर निगम के दफ्तर पहुंचे दुकानदार: मछली बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि वो पुरखों के जमाने से यहां पर दुकानें लगा रही हैं. अगर निगम को उन्हें हटाना ही है तो फिर उनको एक निश्चित जगह दुकान लगाने के लिए दे दिया जाए. मछली दुकानदार ये भी चाहते हैं कि उनको दुकान लगाने की जगह इतवारी बाजार में ही दिया जाए कहीं और नहीं भेजा जाए. नगर निगम के उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जाएगा.

मछली विक्रेताओं ने मानी निगम की बात: कई मछली विक्रेताओं का कहना है कि बाजार के बीच में दुकानदारों के लिए चबूतरे बने हैं पर वो सिर्फ संडे के दिन बिक्री ज्यादा होने से दुकानों को आगे की ओर बढ़ा लेते हैं. मछली दुकानों को सड़क किनारे लगाने की शिकायत पर ही नगर निगम ने दुकानदारों को समझाईश दी थी कि वो तय जगह पर दुकान लगाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. मछली विक्रेता भी अब इस बात पर राजी हो गए हैं कि वो तय जगह पर ही मछली की दुकान लगाएंगे ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो. नगर निगम और मछली विक्रेताओं के बीच सहमति बनने के बाद अब मछली पसरा को लेकर चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया है.

धमतरी में सरकारी जमीन पर हो रहा कचरा डंपिंग, नगर निगम पर उठे सवाल !
धमतरी नगर निगम में सियासी दंगल, बीजेपी के नो कॉन्फिडेन्स मोशन वाली चाल ने बढ़ाया सियासी पारा !
रायपुर की सड़कों पर घूम रहा अनजान खतरा, जानिए क्यों है जानलेवा ?


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.