धमतरी: जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र के मटियाबहारा जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आग जंगल के 40 एकड़ एरिया में फैल चुका है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी है वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच मामले का जायजा ले रही है. साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. ग्रामीणों की माने तो आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हो रही है. समय रहते विभाग सही कदम नही उठाता तो आग पूरे जंगल को खाक कर सकती है.