धमतरी: धमतरी में सोमवार दोपहर अचानक जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के बाजू कचरे के ढेर में आग लग (Fire in Dhamtari) गई. सूचना मिलते ही तत्काल अस्पताल में रखे फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की गई. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया गया. 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते ही आग बुझा ली गई. अगर आग समय पर नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में आग का कहर: आग बुझाते समय एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, पांच पुलिसकर्मी घायल
ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग: बताया जा रहा है कि तकरीबन दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पास धुआं निकलते देखा गया. वहां जब लोग पहुंचे तो कचरे में आग लगी थी. फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं: आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल के पास ही 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट है. यदि प्लांट तक आग की लपटें पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार इस हादसे में ऑक्सीजन प्लांट का केबल वायर खराब हुआ है.