ETV Bharat / state

बेमेतरा: धान भीगने से गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक

संबलपुर के धान उपार्जन केंद्र में गुस्साए किसानों ने SDM को बंधक बना लिया. बारिश की वजह से कई क्विंटल धान बर्बाद होने के बाद किसानों के गुस्सा फूटा.

farmers protest against government in bemetara
गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:14 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर के धान उपार्जन केंद्र में बीते दिनों लगातार हुए बारिश की वजह से बर्बाद हुए धान को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार रात हुई बारिश को देखते हुए भीगे धान का अवलोकन करने नवागढ़ SDM डीआर डहिरे पहुंचे हुए थे, उसी वक्त उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने SDM को बंधक बना लिया.

गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक SDM सेवा सहकारी समिति संबलपुर के अंदर है, जहां मेन गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं किसान बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

farmers protest against government in bemetara
धान उपार्जन केंद्र के बाहर किसान

बता दे कि नवागढ़ ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से सेवा सहकारी समिति के रखे धान पूरी तरह से भीग चुके हैं और टोकन कटने के बाद भी धान का तौल नहीं किया गया है. इसके साथ ही पहले खरीदे गए धान का परिवहन भी नहीं किया गया है.

farmers protest against government in bemetara
SDM से बात करते ग्रामीण

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर के धान उपार्जन केंद्र में बीते दिनों लगातार हुए बारिश की वजह से बर्बाद हुए धान को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार रात हुई बारिश को देखते हुए भीगे धान का अवलोकन करने नवागढ़ SDM डीआर डहिरे पहुंचे हुए थे, उसी वक्त उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने SDM को बंधक बना लिया.

गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक SDM सेवा सहकारी समिति संबलपुर के अंदर है, जहां मेन गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं किसान बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

farmers protest against government in bemetara
धान उपार्जन केंद्र के बाहर किसान

बता दे कि नवागढ़ ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से सेवा सहकारी समिति के रखे धान पूरी तरह से भीग चुके हैं और टोकन कटने के बाद भी धान का तौल नहीं किया गया है. इसके साथ ही पहले खरीदे गए धान का परिवहन भी नहीं किया गया है.

farmers protest against government in bemetara
SDM से बात करते ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.