धमतरी: अन्नदाता कहे जाने वाले किसान खेतों में दिन-रात मेहनत कर अनाज उगाते हैं, जिससे देश के लोगों को भोजन मिलता है. हालांकि पूरे देश में लॉकडाउन का असर किसानों पर भी साफ देखा जा रहा है, लेकिन ऐसी विषम परिस्थिति में भी हमारे अन्नदाता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. हम बात कर रहे हैं धमतरी के वनांचल इलाके के गांव भुरसीडोंगरी के किसानों की. ये सभी किसान लोगों के घर-घर जाकर उन तक ताजी सब्जियां पहुंचा रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत को 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. इस अवधि में लोगों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार अपने स्तर पर हरसंभव कदम उठा रही है. कुछ सामाजिक संस्थाएं और आम जनता भी जरूरतमंदों के लिए आगे आ रहे हैं. ETV भारत भी इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए तत्पर है.
मजदूर परिवार तक पहुंचा रहे सब्जियां
गांव में लगभग 500 परिवार निवास करते हैं. इनमें से 80 फीसदी परिवारों का जीवन मजदूरी के भरोसे है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. गांव के किसान सभी परिवारों को निःशुल्क सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं.
डोर-टू-डोर कर रहे सब्जी वितरण
सब्जी वितरण करने वाले किसान ने बताया कि गांव के सभी किसानों ने मिलकर अपने-अपने खेत से उपजी सब्जियों को मिलाकर 500 से ज्यादा सब्जियों के पैकेट तैयार किए हैं. इस पैकेट में 3 से 4 तरह की सब्जियां रखी गई हैं. पैकेट तैयार करने के बाद किसान खुद गाड़ी में लोड कर घर-घर सब्जियां वितरित कर रहे हैं.