धमतरी: धमतरी में दंतैल हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने फिर एक किसान को कुचला है. हाथी के कुचलने से किसान की मौत हो गई है. किसानी कार्य करने खेतों में गया था किसान. मृतक किसान महेश कुलदीप अकलाडोंगरी का रहने वाला है. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. मोंगरागहन गांव के बस्ती में मौजूद हैं दो टस्कर हाथी. हाथियों के बस्ती में घुसने का वीडियो वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें: चिरमिरी रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन फिर शुरू, लोगों में खुशी की लहर
जानकारी के मुताबिक, अकलाडोंगरी के आश्रित ग्राम-कोहका के रहने वाले किसान दीपक महेश शनिवार को शाम 4 बजे अपने जानवर लाने जंगल गया था और अपने गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान कोड़ेगांव अकलाडोंगरी के बीच जंगल में दंतैल से उनका हाथी से सामना हो गया. दंतैल हाथी ने सूंड में पकड़कर किसान को जमीन पर पटक दिया और पैर से बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना के बाद हाथियों के मूवमेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि दो टस्कर हाथी अकलाडोंगरी और मोंगरागहन के बस्ती में घुस आया है. वही बस्तियों से होते हुए पंडरीपानी, कोड़ेगांव, सुकलापारा, दुर्गाटोला की ओर बढ़ गया है. हाथियों के इस मूवमेंट से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इधर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए हैं. उनकी मानें तो वन विभाग के पास आंकड़े ही नहीं है कि कितने हाथी क्षेत्र में है और कौन सी जगह पर है. एक सप्ताह के भीतर विभाग की लापरवाहियां नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों के साथ रायपुर कुचकर राजभवन के पास आंदोलन करेंगे.