धमतरी: कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. इसका असर शादी और पार्टी में बैंड-बाजा बजाने वाले कलाकारों के जीवन पर भी पड़ रहा है. शादी और दूसरे कार्यक्रमों में बैंड बाजा बजाने वाले कलाकार परेशान हैं. बुकिंग नहीं मिलने से उनकी माली हालात दयनीय हो गई है.
कोरोना की वजह से, जो हालात बने हैं वो डरा रहे हैं. सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बने बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं लॉकडाउन में हर तरह का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन ने शादी पार्टी पर बैंड बाजा बजाने वालों पर ग्रहण लगा दिया है. हालात यह हो गई है कि कलाकार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर लगे ग्रहण से बैंड बाजा और उससे जुड़े लोगों का काम पूरी तरह ठप हो गया है.
पढ़े: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,750 के करीब
कोरोना के कारण बैंड बाजा भी लॉक है. बैंड पार्टी से अपनी आजीविका चलाने वाले कलाकार मायूस हैं. बैंड बाजा से जुड़े कलाकारों का कहना है कि, उनके पास कोई काम नहीं है. शादी का सीजन खत्म होने वाला है, लेकिन उन्हें कुछ भी काम नहीं मिला, क्योंकि शासन ने इसकी परमिशन नहीं दी है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि शादियों में बैंड बाजा बजाने के लिए उन्हें छूट दी जाए.
पढ़े: यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
बता दें कि कोविड-19 महामारी से 1,80,012 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अबतक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार 16 जून को कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 102 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.