ETV Bharat / state

बारिश से दलहन-तिलहन की बर्बाद हुई फसल पर मिल सकता है मुआवजा - Rabi Season

लगातार हो रही बारिश ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है. अगर मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Due to heavy rain  pulses and oilseeds crop damage
फसलों को भारी नुकसान
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:15 PM IST

धमतरी : पिछले दो दिनों की बारिश ने दलहल-तिलहन की फसलें बर्बाद कर दी है. यदि मौसम का रुख ऐसे ही रहा, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं खेतों में तैयार दलहन-तिलहन की फसल में अब नमी के कारण कीट-प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है.

फसलों को भारी नुकसान

अधिकांश किसानों की चना की फसल फलने-फूलने लगी हैं. दलहन तिलहन की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में किसान चने की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें भारी नुकसान की आशंका है.

खराब फसलों पर मिलेगा मुआवजा
बता दें कि बारिश से गेहूं के साथ ही दलहन-तिलहन की फसल को नुकसान हो रहा है. रबी सीजन में 40241 हेक्टेयर रकबे में धान की फसल की गई है. इसके अलावा 1431 हेक्टेयर में गेहूं, 16417 हेक्टेयर में चना, 23815 हेक्टेयर में तिवरा फसल लगाई गई है. किसानों ने फसल को व्याधियों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया था, जो बारिश में बह गया. किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में किसान अब शासन-प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इधर कलेक्टर ने किसानों की बात को ध्यान में रखते हुए दलहन-तिलहन की फसल खराब होने पर मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रहे हैं.

धमतरी : पिछले दो दिनों की बारिश ने दलहल-तिलहन की फसलें बर्बाद कर दी है. यदि मौसम का रुख ऐसे ही रहा, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं खेतों में तैयार दलहन-तिलहन की फसल में अब नमी के कारण कीट-प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है.

फसलों को भारी नुकसान

अधिकांश किसानों की चना की फसल फलने-फूलने लगी हैं. दलहन तिलहन की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में किसान चने की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें भारी नुकसान की आशंका है.

खराब फसलों पर मिलेगा मुआवजा
बता दें कि बारिश से गेहूं के साथ ही दलहन-तिलहन की फसल को नुकसान हो रहा है. रबी सीजन में 40241 हेक्टेयर रकबे में धान की फसल की गई है. इसके अलावा 1431 हेक्टेयर में गेहूं, 16417 हेक्टेयर में चना, 23815 हेक्टेयर में तिवरा फसल लगाई गई है. किसानों ने फसल को व्याधियों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया था, जो बारिश में बह गया. किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में किसान अब शासन-प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इधर कलेक्टर ने किसानों की बात को ध्यान में रखते हुए दलहन-तिलहन की फसल खराब होने पर मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रहे हैं.

Intro:धमतरी में पिछले दो दिनों में हुए मौसम बारिश से दलहल-तिलहन के फसलों को संभलने का मौका नहीं मिला.यहां लगातार हुई बारिश से किसानों की कमर टूटने के कगार पर है वही खेतो में दलहल तिलहन का फसल पूरी तरह भीग गया.यदि मौसम का रुख ऐसे ही रहा तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है

Body:लगातार हुए बारिश से किसान परेशान हो गए है वही खेतों में तैयार दलहन-तिलहन फसल में अब नमी के कारण कीट प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है. कुछ किसानों की चना फसल में फल लग गए है जबकि अधिकांश किसानों के चना में फूल और फल लगने लगा है.इस महत्वपूर्ण समय में हो रही बदली और बारिश फसल को पूरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है.किसानों द्वारा लगाई गई दलहन तिलहन की फसल अब पकने की स्थिति में है ऐसे में किसान चने की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहे है,जिन्हें भारी नुकसान की आशंका है.

बता दें कि बारिश से गेहूं के साथ ही दलहन-तिलहन फसल को नुकसान हो हुआ है चालू रबी सीजन में 40241 हेक्टेयर रकबे में धान की फसल ली गई है इसके अलावा 1431 हेक्टेयर में गेहूं,16417 हेक्टेयर में चना,23815 हेक्टेयर में तिवरा फसल ली गई है जबकि अनेक किसानों ने फसल को व्याधियों से बचाने दवा का छिड़काव किया था जो बारिश से बह गया.

किसानों ने बताया कि मौसम ने जिस प्रकार से करवट लिया है उससे खेतो में दलहल तिलहन की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में किसान अब शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे है.

Conclusion:इधर कलेक्टर ने किसानो की बात को ध्यान में रखते हुए दलहन तिलहन फसल खराब होने पर मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रहे है.

बाइट_01 सोहन लाल,किसान
बाइट_02 मुरारी साहू,किसान(जैकेट में)
बाइट_03 रजत बंसल,कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.