धमतरी: मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें डॉक्टर ने मृत महिला का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. मृतका के परिजनों ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर पुष्पा जनबन्धु को पीएम करने के लिए कई बार निवेदन किया, लेकिन डॉक्टर ने मृतका के परिजनों की एक न सुनी और पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया.
बता दें कि ग्राम मंडेली की रहने वाली कमार जाति की महिला शारीरिक समस्या की वजह से बहुत परेशान रहती थी और इस वजह से उसने जहर खा लिया था. जानकारी मिलते ही मृतका का पति उसे गंभीर हालत में मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां महिला की मौत हो गई.
'ड्यूटी का समय खत्म, आज नहीं हो पाएगा पोस्टमार्टम'
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर पुष्पा जनबन्धु ने कहा कि, 'आज समय हो चुका है आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा.' इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि ,'ठीक है शव को चीरघर में लेकर जाओ, वहां आती हूं.' इसके बाद डॉक्टर वहां आई ही नहीं. इन सब के बाद परिजन मृतका के शव को लेकर वापस अस्पताल आ गए, जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया.
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात
वहीं इस मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शारदा ठाकुर ने बताया कि, ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर को जब फोन पर पोस्टमार्टम करने के लिए कहा, तो जवाब में उसने समय खत्म हो जाने की बात करते हुए पोस्टमार्टम न करने की बात कही'.