धमतरी: पुलिस विभाग के डीजीपी डीएम अवस्थी सोमवार को धमतरी पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन में बने बैडमिंटन कोर्ट, गार्डन, वॉलीबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस दरबार लगाकर पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को काम करना और गलतियों पर सुधार को लेकर चर्चा किया.
बता दें कि बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि थानों में जो पीड़ितों के साथ अकसर दुर्व्यवहार होता है पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है. पुलिस थानों को जनसुविधा केंद्रों के रूप में विकसित करें. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गये हैं. इसमें लोगों की बात सुनी जाएगी और न्याय भी दिलाया जाएगा.
प्रदेश में बनाए जाएंगे 474 आदर्श थानें
इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकरीबन 474 आदर्श थाना बनाएं जाएंगे. जिनकी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात, चालानी कार्रवाई इतनी न की जाए कि लोग परेशान हो जाएं. इसके लिए अब चालान सड़क पर नकद नहीं ई-चालान के जरिए किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी.
जुआ-सट्टा और शराब को लेकर नसीहत
वहीं डीएम अवस्थी ने जुआ-सट्टा और शराब को लेकर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नसीहत दी है कि ऐसे कार्यों में सलंग्न पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.