ETV Bharat / state

आर्टिफिशियल पैर पाकर नक्सल पीड़ितों के खिले चेहरे, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचकर जताया आभार

आईईडी ब्लास्ट में पैर गंवा चुके नक्सल पीड़ित कृत्रिम पैर लगाए जाने के बाद आभार चताने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मिलने उनके आवास पहुंचे.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

NAXAL VICTIMS MEET VIJAY SHARMA
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचे नक्सल पीड़ित (CGDPR)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के ग्रामीण वनोपज संग्रहण या खेती कार्य के दौरान जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ जाते हैं. ब्लास्ट की अलग-अलग घटनाओं में कई ग्रामीण अपना पैर गंवा चुके हैं और दर्दभरी जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे बस्तर के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर कृत्रिम पैर लगाकर सहायता दी गई है.

कृत्रिम पैर पाकर बेहद उत्साहित हैं नक्सल पीड़ित : पहले चरण में नक्सल हिंसा प्रभावित ऐसे 6 लोगों को इसका लाभ मिला है. फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में कृत्रिम पैर लगाकर उन्हें चलने की ट्रेनिंग दी गई. आईईडी ब्लास्ट में पैर खोने के बाद से चलने फिरने के लिए दूसरों पर निर्भर हो गए ये लोग अब कृत्रिम पैर पाकर बेहद उत्साहित हैं. ये लोग खुद अपने पैरों से चलकर आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पर अपनी खुशी व्यक्त करने पहुंचे.

कृत्रिम पैर लगने बदली जिंदगी : कृत्रिम पैर लगने के बाद इनकी जिंदगी एक नई करवट ले रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचे इन नक्सल पीड़ितों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. कदम-कदम पर किसी और के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिंदगी में अब आगे बढ़ने और कुछ हासिल करने की सोच सकते हैं. हालांकि, नक्सलियों ने जो छीना है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता से उन्हें कृत्रिम पैर सुलभ होने के साथ जीवन में नया उत्साह आया है. इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया.

कृत्रिम पैर लगवाने के दिए गए निर्देश : बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ितों ने बस्तर शांति समिति की पहल पर पिछले सितंबर माह में दिल्ली जाकर जंतर मंतर में प्रदर्शन किया था. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और उन्हें आपनी बीती बताते हुए बस्तर में शांति की गुहार लगाई थी. जब वे सभी दिल्ली से लौटकर रायपुर पहुंचे तो उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में एक-एक पीड़ितों से बात कर उनका हालचाल जाना था. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में पैर गवा चुके पीड़ितों के कृत्रिम पैर लगवाने के निर्देश दिए थे.

6 नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर : डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देशानुसार आईईडी ब्लास्ट में अपने अंग खोने वाले ग्रामीणों को कृत्रिम अंग लगाने की शुरुआत हो गई है. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से यह मदद दी जा रही है. कृत्रिम पैर लगाने के लिए बस्तर से 9 नक्सल पीड़ित का आना तय हुआ था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से 3 पीड़ित अभी नहीं पहुंच पाए हैं. इस तरह 6 नक्सल पीड़ित गुड्डू लेकाम बीजापुर, अवलम मारा बीजापुर, सुक्की मड़कम सुकमा, सोमली खत्री बीजापुर, खैरकम जोगा बीजापुर, राजाराम बीजापुर को फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में कृत्रिम पैर लगाए गए.

दशहरा 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
दशहरा पर छत्तीसगढ़ में दिवाली गिफ्ट, हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर का तोहफा
पीजी की पढ़ाई के दौरान डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक, साय सरकार ने जारी किया निर्देश

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के ग्रामीण वनोपज संग्रहण या खेती कार्य के दौरान जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ जाते हैं. ब्लास्ट की अलग-अलग घटनाओं में कई ग्रामीण अपना पैर गंवा चुके हैं और दर्दभरी जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे बस्तर के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर कृत्रिम पैर लगाकर सहायता दी गई है.

कृत्रिम पैर पाकर बेहद उत्साहित हैं नक्सल पीड़ित : पहले चरण में नक्सल हिंसा प्रभावित ऐसे 6 लोगों को इसका लाभ मिला है. फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में कृत्रिम पैर लगाकर उन्हें चलने की ट्रेनिंग दी गई. आईईडी ब्लास्ट में पैर खोने के बाद से चलने फिरने के लिए दूसरों पर निर्भर हो गए ये लोग अब कृत्रिम पैर पाकर बेहद उत्साहित हैं. ये लोग खुद अपने पैरों से चलकर आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पर अपनी खुशी व्यक्त करने पहुंचे.

कृत्रिम पैर लगने बदली जिंदगी : कृत्रिम पैर लगने के बाद इनकी जिंदगी एक नई करवट ले रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचे इन नक्सल पीड़ितों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. कदम-कदम पर किसी और के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिंदगी में अब आगे बढ़ने और कुछ हासिल करने की सोच सकते हैं. हालांकि, नक्सलियों ने जो छीना है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता से उन्हें कृत्रिम पैर सुलभ होने के साथ जीवन में नया उत्साह आया है. इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया.

कृत्रिम पैर लगवाने के दिए गए निर्देश : बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ितों ने बस्तर शांति समिति की पहल पर पिछले सितंबर माह में दिल्ली जाकर जंतर मंतर में प्रदर्शन किया था. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और उन्हें आपनी बीती बताते हुए बस्तर में शांति की गुहार लगाई थी. जब वे सभी दिल्ली से लौटकर रायपुर पहुंचे तो उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में एक-एक पीड़ितों से बात कर उनका हालचाल जाना था. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में पैर गवा चुके पीड़ितों के कृत्रिम पैर लगवाने के निर्देश दिए थे.

6 नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर : डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देशानुसार आईईडी ब्लास्ट में अपने अंग खोने वाले ग्रामीणों को कृत्रिम अंग लगाने की शुरुआत हो गई है. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से यह मदद दी जा रही है. कृत्रिम पैर लगाने के लिए बस्तर से 9 नक्सल पीड़ित का आना तय हुआ था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से 3 पीड़ित अभी नहीं पहुंच पाए हैं. इस तरह 6 नक्सल पीड़ित गुड्डू लेकाम बीजापुर, अवलम मारा बीजापुर, सुक्की मड़कम सुकमा, सोमली खत्री बीजापुर, खैरकम जोगा बीजापुर, राजाराम बीजापुर को फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में कृत्रिम पैर लगाए गए.

दशहरा 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
दशहरा पर छत्तीसगढ़ में दिवाली गिफ्ट, हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर का तोहफा
पीजी की पढ़ाई के दौरान डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक, साय सरकार ने जारी किया निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.