धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदाता भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं वार्ड क्रमांक 8 में दिव्यांग मतदाता और चित्रकार बसंत साहू ने एक अच्छे मतदाता का परिचय देते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया और दूसरों को भी मतदान करने का संदेश दिया.
बसंत ने बताया कि, 'सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि वार्डों का विकास हो सके वही बसंत साहू को मतदान करने के लिए मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा आधे घंटे करीब इंतजार करने के बाद बसंत साहू अपने घर से सीढिया (रेम) मंगाया उसके बाद ही मतदान केंद्र के अंदर गया. वही बसंत साहू ने कहा की दिव्यांग लोगों के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए इसके लिए प्रशासन थोड़ी और व्यवस्था करें.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान खत्म
वहीं चुनाव व्यवस्था पर रिटर्निंग ऑफिसर योगिता देवांगन ने कहा कि 'बड़े जनसंख्या वाले मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई और अगर कहीं से मांग आ रही है तो वहां पर तुरंत व्यवस्था की जा रही है'.