ETV Bharat / state

दिपेश ने बढ़ाया छग का गौरव, सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम का हिस्सा - स्पोर्स न्यूज

छत्तीसगढ़ के लिए एक और गौरव का विषय है कि इरान में होने वाले सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राज्य के दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है. दिपेश वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अब वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे दिपेश सिन्हा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:12 PM IST

रायपुर: 20वीं सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैम्पिनशिप में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी दिपेश सिन्हा का चयन हुआ है. दिपेश पिछले चार वर्षों से भारतीय सीनियर वॉलीबॉल दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चैम्पिनशिप 13 से 21 सितम्बर 2019 तक इरान में आयोजित किया जाएगा.

Dipesh sinha of chhattisgarh selacted for 20th senior asian vollyball championship
सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दिपेश का चयन

ब्लॉकर पोजिशन पर खेलते हैं दिपेश

दिपेश सिन्हा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ हैं. वे भारतीय वॉलीबॉल दल में ब्लॉकर के पोजिशन पर खेलते हैं. 20वें सीनियर भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय वॉलीबॉल दल का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में (भारतीय खेल प्राधिकरण) पिछले तीन महीनों से चल रहा था, सोमवार को समापन के मौके पर सीनियर भारतीय वॉलीबॉल दल की घोषणा की गई. इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है.

रायपुर: 20वीं सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैम्पिनशिप में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी दिपेश सिन्हा का चयन हुआ है. दिपेश पिछले चार वर्षों से भारतीय सीनियर वॉलीबॉल दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चैम्पिनशिप 13 से 21 सितम्बर 2019 तक इरान में आयोजित किया जाएगा.

Dipesh sinha of chhattisgarh selacted for 20th senior asian vollyball championship
सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दिपेश का चयन

ब्लॉकर पोजिशन पर खेलते हैं दिपेश

दिपेश सिन्हा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ हैं. वे भारतीय वॉलीबॉल दल में ब्लॉकर के पोजिशन पर खेलते हैं. 20वें सीनियर भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय वॉलीबॉल दल का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में (भारतीय खेल प्राधिकरण) पिछले तीन महीनों से चल रहा था, सोमवार को समापन के मौके पर सीनियर भारतीय वॉलीबॉल दल की घोषणा की गई. इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है.

Intro:रायपुर।।

20वीं सीनियर एशियन वाॅलीबाल चैम्पिनशिप में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी दिपेश सिन्हा का चयन ।।दिपेश सिन्हा पिछले 04 वर्ष से भारतीय वाॅलीबाल दल में खिलाडी के रूप में भारतीय सीनियर वाॅलीबाल दल का प्रतिनिधित्तव कर रहे है ।। दिपेश सिन्हा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ है ।। चैम्पिनशिप दिनाक 13 से 21 सितम्बर 2019 को इरान में आयोजित की गई है।

दीपेश सिन्हा भारतीय वाॅलीबाल दल में ब्लाकर के पोजिसन पर खेलते है 20वीं सीनियर भारतीय वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय वाॅलीबाल दल का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में (भारतीय खेल प्राधिकरण) में पिछले तीन माह से लगाया गया था जिसके कल समापन पर सीनियर भारतीय वाॅलीबाल दल की घोषणा की गई जिसमें छत्तीसढ़ राज्य से दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है।
Body:भारतीय टीम 1 उक्रा पंडइयंन 2 रंजीत सिंह (सेटर) 3 दीपेश सिन्हा 4 अश्वाल राय 5 अखिद जी. एस. 6 कार्तिक अशोक (मिडिल ब्लाकर) 7 अमित गुलिया 8 अजित लाल 9 प्रभागरन 10 नवीन राजा जेकब (अटेकर) 11 जेरोम विनिथ 12 विनित चैधरी (यूनिर्वसल) 13 पंकज शर्मा 14 कमलेश खाटिक (लिबरो)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.