धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. सुबह से ही जिले में मतदान के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था. मतदान खत्म होने के बाद जिले में कुल 78.70 फीसदी मतदान हुआ.
मतदान को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला. जिले में सबसे ज्यादा भखारा नगर पंचायत में मतदान हुआ, जहां 93 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम धमतरी नगर निगम में 74 फीसदी मतदान हुआ. आमदी नगर पंचायत में 90.59 फीसदी, मगरलोड में 91.99 फीसदी, कुरूद में 86.20 फीसदी और नगरी में 82.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सभी मतपेटियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा गया है.
पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव: 66.41% मतदान, अंतिम आंकड़े आना बाकी, जानें बड़ी बातें
वहीं छुटपुट विवादों को छोड़कर पूरे जिले में शातिपूर्ण रुप से मतदान हुआ. इस बीच शहर के महात्मा गांधी वार्ड के बूथ नंबर 40 में एक फर्जी मतदाता पकड़ा गया, जो सिहावा का रहने वाला है. मतदाता फौज में पदस्थ अपने चचेरे भाई की जगह वोट डालने के लिए बूथ में आया था. पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी वोटर को गिरफ्तार कर लिया है.