ETV Bharat / state

धमतरी में कुल 78 फीसदी मतदान, एक फर्जी वोटर गिरफ्तार - नगरीय निकाय चुनाव

धमतरी क्षेत्र में कुल 78 फीसदी मतदान हुआ. वहीं शहर से एक फर्जी वोटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Dhamtari voting percentage is 78
धमतरी में कुल 78 फीसदी मतदान
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:54 PM IST

धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. सुबह से ही जिले में मतदान के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था. मतदान खत्म होने के बाद जिले में कुल 78.70 फीसदी मतदान हुआ.

धमतरी में कुल 78 फीसदी मतदान

मतदान को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला. जिले में सबसे ज्यादा भखारा नगर पंचायत में मतदान हुआ, जहां 93 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम धमतरी नगर निगम में 74 फीसदी मतदान हुआ. आमदी नगर पंचायत में 90.59 फीसदी, मगरलोड में 91.99 फीसदी, कुरूद में 86.20 फीसदी और नगरी में 82.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सभी मतपेटियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा गया है.

पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव: 66.41% मतदान, अंतिम आंकड़े आना बाकी, जानें बड़ी बातें

वहीं छुटपुट विवादों को छोड़कर पूरे जिले में शातिपूर्ण रुप से मतदान हुआ. इस बीच शहर के महात्मा गांधी वार्ड के बूथ नंबर 40 में एक फर्जी मतदाता पकड़ा गया, जो सिहावा का रहने वाला है. मतदाता फौज में पदस्थ अपने चचेरे भाई की जगह वोट डालने के लिए बूथ में आया था. पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी वोटर को गिरफ्तार कर लिया है.

धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. सुबह से ही जिले में मतदान के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था. मतदान खत्म होने के बाद जिले में कुल 78.70 फीसदी मतदान हुआ.

धमतरी में कुल 78 फीसदी मतदान

मतदान को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला. जिले में सबसे ज्यादा भखारा नगर पंचायत में मतदान हुआ, जहां 93 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम धमतरी नगर निगम में 74 फीसदी मतदान हुआ. आमदी नगर पंचायत में 90.59 फीसदी, मगरलोड में 91.99 फीसदी, कुरूद में 86.20 फीसदी और नगरी में 82.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सभी मतपेटियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा गया है.

पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव: 66.41% मतदान, अंतिम आंकड़े आना बाकी, जानें बड़ी बातें

वहीं छुटपुट विवादों को छोड़कर पूरे जिले में शातिपूर्ण रुप से मतदान हुआ. इस बीच शहर के महात्मा गांधी वार्ड के बूथ नंबर 40 में एक फर्जी मतदाता पकड़ा गया, जो सिहावा का रहने वाला है. मतदाता फौज में पदस्थ अपने चचेरे भाई की जगह वोट डालने के लिए बूथ में आया था. पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी वोटर को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:निकाय चुनाव के लिये धमतरी में भी अच्छा खासा मतदान हुआ.सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तमाम बूथो में मतदाताओ की कतार लगी रही जिसमें हर उम्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.युवाओं में पहली बार मतदान को लेकर उत्साह नजर आया तो वही बीजेपी कांग्रेस अपने अपने जीत को लेकर आश्वस्त है.

Body:पूरे जिले में औसत मतदान 78.70 फीसदी रहा.जिलें सबसे ज्यादा भखारा नगर पंचायत में 93 फीसदी मतदान और सबसे कम धमतरी नगर निगम में 74 फीसदी मतदान हुआ.बाकी आमदी नगर पंचायत में 90.59 फीसदी,मगरलोड में 91.99 फीसदी,कुरूद में 86.20 फीसदी और नगरी में 82.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

इधर छुटमुट विवादो को छोड़ कर पूरे जिले में शातिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.इस बीच शहर के महात्मा गांधी वार्ड के बूथ नंबर 40 मे एक फर्जी मतदात पकड़ा गया.जो सिहावा का रहने वाला निकला और अपने फौज में पदस्थ चचेरे भाई के नाम पर वोट डालने की फिराक में बूथ के अंदर घुसा था.पार्टी एजेंटो की शिकायत पर निर्वाचन के कर्मचारी और पुलिस ने फर्जी वोटर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Conclusion:फिलहाल अब सभी मतपेटीयो को पालीटेक्निक कालेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है जहां इन्हे मतगणना के लिये 24 दिसंबर को खोला जाएगा.

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.