धमतरी: कारगिल विजय दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान महापौर विजय देवांगन का कारगिल स्मारक पर चढ़ना विवादों में आ गया है. विपक्षी पार्षदों सहित बीजेपी ने इसे शहीदों का अपमान बताते हुए निगम का घेराव कर दिया. साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महापौर से मामले को लेकर मांफी मांगने की अपील की. इधर बीजेपी के विरोध को देखते हुए महापौरने अपने चेंबर से बाहर निकलकर माफी मांगी, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा कर किया सम्मान
दरअसल, रविवार को कारगिल विजय दिवस था. इस दिन को लोगों ने उत्साह के साथ मनाया. साथ ही शहीदों को याद किया, उनकी कुर्बानियों को नमन किया. इस मौके पर महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर के महिमासागर वार्ड स्थित कारगिल उद्यान पहुंचे. जहां सभी ने शहीदों को नमन किया. इस बीच महापौर विजय विजय देवांगन शहीद स्मारक पर चढ़ गए. साथ ही विक्ट्री का निशान दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाने लगे.
कारगिल विजय दिवस : शहीद की वीरांगना को सलाम, बेटे को भी फौज में भेजा
मामले पर भाजपा के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग कर रहे
मामले की भनक बीजेपी को लगी तो सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने इसे शहीदों का अपमान बताया. इतना ही नहीं इसका विरोध शुरू कर दिया. हालांकि हंगामा बढ़ता देख महापौर ने अपने चेंबर से बाहर निकलकर माफी भी मांगी, लेकिन भाजपाई कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं महापौर ने इस मामले को लेकर खेद प्रकट किया.