धमतरी: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में धमतरी को सबसे साफ शहरों में चुना गया है. ये रैकिंग ईस्ट जोन के नगरीय निकायों की 50 हजार और 1 लाख आबादी वाले निकायों के श्रेणी में दिया गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए धमतरी नगर निगम के महापौर और निगम कमिश्नर को स्वच्छता सम्मान दिया.
यह रैकिंग विभिन्न बिंदु की आधार पर दी गई है. जिनमें शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ओडीएफ डबल प्लस में धमतरी नगर निगम ने बेहतर अंक हासिल किया है. इसके अलावा सोर्स सेग्रिगेशन, एमआईएस डाक्यूमेंट प्रिपेयरिंग, कचरों के ढेर से प्लास्टिक पॉलीथिन चुनवाने, कचरों की ढेर की सफाई कर उनका समुचित निष्पादन समेत अन्य मापदंडों पर नगर निगम धमतरी को अच्छे अंक मिले हैं. यहीं वजह है अब इस नगर निगम को साफ शहरों में चुना गया है.
बता दें, धमतरी नगर निगम में कुल नियमित सफाई कर्मचारी की संख्या 150 है. वहीं प्लेसमेंट सफाईकर्मी की संख्या 75 और स्वच्छता दीदियों की संख्या 179 है. इसके अलावा निगम के पास 5 ट्रैक्टर और 3 जेसीबी है. जिनका उपयोग साफ सफाई के लिए किया जाता है. वहीं 16 पिकअप और 65 रिक्शा भी है. जिनकी मदद से स्वच्छता दीदी घर-घर और दुकानों से कचरा कलेक्शन करती हैं. निगम क्षेत्र रोजाना तकरीबन 23 टन कचरे का संग्रहण किया जाता है.
पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ राज्य, 10 लाख तक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर अव्वल
धमतरी नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने लगातार प्रयास कर रही है. 156 सदस्यीय महिला टीम रिक्शा लेकर शहर के 40 वार्डों में प्रत्येक घर तक पहुंच रही है. वहीं कचरा कलेक्शन कर रही है, जिसे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए रबिंग केंद्र तक पहुंचा रही है और उन कचरों की उपयोगिता के आधार पर छंटाई की जाती है.
शहरवासियों ने जताई खुशी
बहरहाल, धमतरी शहर के साफ शहरों के शामिल होने और स्वच्छता सर्वेक्षण में 1 लाख से कम आबादी वाले श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद निगम प्रशासन खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. वहीं शहरवासियों ने भी खुशी जताई है.