ETV Bharat / state

धमतरी डीआरजी की टीम ने कांकेर के हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:53 PM IST

धमतरी डीआरजी की टीम ने कांकेर के हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया (Dhamtari DRG team arrested hardcore Naxalite of Kanker ) है. पकड़े गये नक्सली पर दो लाख का इनाम घोषित था.

Hardcore Naxalite of Kanker arrested
कांकेर का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

धमतरी: धमतरी पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की (Dhamtari DRG team arrested hardcore Naxalite of Kanker ) है. मुकेश उर्फ सुकलू गावडे़ नाम का ये नक्सली कांकेर जिला में सक्रिय था. यह रावघाट एरिया कमेटी में डिप्टी कंमाडर है, जिनके नाम से कांकेर जिले के कई थानों में कई अपराध दर्ज है. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ 2 लाख रूपए का इनाम घोषित कर रखा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दौड़पडरीपानी के जंगल से नक्सली कंमाडर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देख भागने लगा नक्सली: बताया जा रहा है कि नक्सली सूचना पर डीआरजी टीम को नक्सल क्षेत्र में रवाना किया गया था. सघन नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान टीम ने दौड़पडरीपानी के जंगल में एक सदिग्ध व्यक्ति घूमता पाया. पुलिस को देखकर वह भागने कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान नक्सली ने पुलिस को पहले गुमराह करने की कोशिश की. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ सुकलू गावडे बताया. पकड़ा गया नक्सली खरकापाल थाना बड़गाव जिला कांकेर का रहने वाला बताया जा रहा है.

धमतरी डीआरजी की टीम

यह भी पढ़ें: कहां सात लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे ?

पकड़ा गया नक्सली कई अपराधों में शामिल: साल 2009 से रावघाट नक्सल एरिया कमेटी का सदस्य, प्लाटून नंबर 5 का सेक्शन कमांडर सहित अब प्लाटून नंबर 25 का डिप्टी कमाडर है. पकड़ा गया नक्सली कई वारदातों में शामिल रह चुका है. पुलिस को नक्सली के बारे में कांकेर से पूछताछ करने पर ईनामी नक्सली होने की जानकारी मिली. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ कांकेर जिले के विभिन्न मामलों में 10 स्थायी वारंट जारी हैं.

धमतरी: धमतरी पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की (Dhamtari DRG team arrested hardcore Naxalite of Kanker ) है. मुकेश उर्फ सुकलू गावडे़ नाम का ये नक्सली कांकेर जिला में सक्रिय था. यह रावघाट एरिया कमेटी में डिप्टी कंमाडर है, जिनके नाम से कांकेर जिले के कई थानों में कई अपराध दर्ज है. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ 2 लाख रूपए का इनाम घोषित कर रखा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दौड़पडरीपानी के जंगल से नक्सली कंमाडर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देख भागने लगा नक्सली: बताया जा रहा है कि नक्सली सूचना पर डीआरजी टीम को नक्सल क्षेत्र में रवाना किया गया था. सघन नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान टीम ने दौड़पडरीपानी के जंगल में एक सदिग्ध व्यक्ति घूमता पाया. पुलिस को देखकर वह भागने कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान नक्सली ने पुलिस को पहले गुमराह करने की कोशिश की. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ सुकलू गावडे बताया. पकड़ा गया नक्सली खरकापाल थाना बड़गाव जिला कांकेर का रहने वाला बताया जा रहा है.

धमतरी डीआरजी की टीम

यह भी पढ़ें: कहां सात लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे ?

पकड़ा गया नक्सली कई अपराधों में शामिल: साल 2009 से रावघाट नक्सल एरिया कमेटी का सदस्य, प्लाटून नंबर 5 का सेक्शन कमांडर सहित अब प्लाटून नंबर 25 का डिप्टी कमाडर है. पकड़ा गया नक्सली कई वारदातों में शामिल रह चुका है. पुलिस को नक्सली के बारे में कांकेर से पूछताछ करने पर ईनामी नक्सली होने की जानकारी मिली. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ कांकेर जिले के विभिन्न मामलों में 10 स्थायी वारंट जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.