ETV Bharat / state

Dhamtari district president election result: धमतरी जनपद अध्यक्ष सीट पर कांग्रेस का कब्जा, कांग्रेस समर्थित मनीषा साहू बनीं अध्यक्ष

शुक्रवार को जनपद पंचायत धमतरी में रिक्त पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया हुई. यहां अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मनीषा साहू बनी. चुनाव में उन्हें 16 वोट मिले. वहीं प्रतिद्वंदी पूर्णिमा साहू को 8 वोट ही मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में गई. 25 सदस्यों वाली इस जनपद पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के हुए चुनाव में पूर्व जनपद अध्यक्ष वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहीं.

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:18 PM IST

Dhamtari district president election result
धमतरी जनपद अध्यक्ष सीट पर कांग्रेस की जीत
धमतरी जनपद अध्यक्ष सीट पर कांग्रेस की जीत

धमतरी: जनपद पंचायत धमतरी में 19 फरवरी को नाराज सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. प्रशासन ने 10 मार्च को चुनाव के लिए डेट तय किया था. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मान मनोव्वल की प्रक्रिया भी चली. लेकिन अंत में चुनाव कराया गया और आज शुक्रवार को चुनाव के नतीजे घोषित किया गया हैं.


कांग्रेस समर्थित मनीषा साहू अध्यक्ष निर्वाचित: मौजूदा जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. गहमागहमी के बीच हुए इस मतदान में 8 वोट से कांग्रेस समर्थित मनीषा साहू ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 24 वोटों में 16 मत मिले. जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को 8 महज वोट मिले. वही उपाध्यक्ष के लिए हुए मतदान में भाजपा समर्थित जनपद सदस्य राजू चंद्राकर ने भी 16 वोट से जीत दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari News धमतरी जनपद पंचायत अध्यक्ष की गई कुर्सी, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

भाजपा और कांग्रेस ने बरकरार रखी सीट: पूर्ज जनपद पंचायत अध्यक्ष गूंजा साहू और पूर्व उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू को कुर्सी से हटाने के लिए भारी ड्रामा द्खने को मिला था. कांग्रेस और विपक्ष की भाजपा सदस्य ने एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को पत्र सौंपा था. जिसके बाद दोनों ही पार्टी सकते में आ गई थी. दोनों ही दलों ने अपने कुर्सी बचाने के लिए लगातार खूब बैठकें की. बहरहाल कांग्रेस अपने अध्यक्ष की सीट पर कब्जा बरकरार रखते हुए जीतने में सफल रही. तो वहीं भाजपा भी पहले की भांति अपने उपाध्यक्ष सीट को बचाने में सफल रही.

धमतरी जनपद अध्यक्ष सीट पर कांग्रेस की जीत

धमतरी: जनपद पंचायत धमतरी में 19 फरवरी को नाराज सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. प्रशासन ने 10 मार्च को चुनाव के लिए डेट तय किया था. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मान मनोव्वल की प्रक्रिया भी चली. लेकिन अंत में चुनाव कराया गया और आज शुक्रवार को चुनाव के नतीजे घोषित किया गया हैं.


कांग्रेस समर्थित मनीषा साहू अध्यक्ष निर्वाचित: मौजूदा जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. गहमागहमी के बीच हुए इस मतदान में 8 वोट से कांग्रेस समर्थित मनीषा साहू ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 24 वोटों में 16 मत मिले. जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को 8 महज वोट मिले. वही उपाध्यक्ष के लिए हुए मतदान में भाजपा समर्थित जनपद सदस्य राजू चंद्राकर ने भी 16 वोट से जीत दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari News धमतरी जनपद पंचायत अध्यक्ष की गई कुर्सी, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

भाजपा और कांग्रेस ने बरकरार रखी सीट: पूर्ज जनपद पंचायत अध्यक्ष गूंजा साहू और पूर्व उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू को कुर्सी से हटाने के लिए भारी ड्रामा द्खने को मिला था. कांग्रेस और विपक्ष की भाजपा सदस्य ने एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को पत्र सौंपा था. जिसके बाद दोनों ही पार्टी सकते में आ गई थी. दोनों ही दलों ने अपने कुर्सी बचाने के लिए लगातार खूब बैठकें की. बहरहाल कांग्रेस अपने अध्यक्ष की सीट पर कब्जा बरकरार रखते हुए जीतने में सफल रही. तो वहीं भाजपा भी पहले की भांति अपने उपाध्यक्ष सीट को बचाने में सफल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.