धमतरी: धमतरी की बेटियों ने एक बार जिले का मान फिर बढ़ाया है. धमतरी की इन खिलाड़ियो ने इंडियन नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कमाल किया है. यह इंडियन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम में 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी.daughters won gold medal in power lifting चैंपियनशिप में 22 राज्य से लगभग 500 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. national power lifting championship जिनमें धमतरी की खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है.
खिलाड़ियों ने कई वर्गों में जीता मैडल: धमतरी जिला पावरलिफ्टिंग संघ के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया.daughters won gold medal in power lifting प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी 43 किलोग्राम वजन वर्ग में मुस्कान बख्शी ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया, 45 किलोग्राम वजन वर्ग में खुशी फुटान ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में कुमकुम ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया है. national power lifting championship वहीं 57 किलोग्राम वजन वर्ग में दुर्गा साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है.dhamtari news update 84 किलोग्राम वजन वर्ग में योगेश्वरी साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: मंत्री कवासी लखमा ने धोती कुर्ता पहनकर घुमाया बल्ला, लोगों ने बजाई ताली
खिलाड़ियों के स्वागत और बधाई का सिलसिला जारी: इसी तरह मास्टर वन 63 किलोग्राम वजन वर्ग में हश्मीत कौर ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.daughters won gold medal in power lifting बालक वर्ग में 100 किलोग्राम प्लस वजन वर्ग में साहिल कुमार ने गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों के धमतरी आगमन के बाद स्वागत और बधाई का सिलसिला चल रहा है. national power lifting championship खिलाड़ियों ने बताया कि "महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. गुरु और परिवार के समर्थन से ही आज वे मेहनत से ही वे इस मुकाम तक पहुंची है".dhamtari news update वहीं धमतरी के नागरिकों ने भी इन बेटियों की जमकर तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.