ETV Bharat / state

Dhamtari News धमतरी में प्रेमिका से शादी करने युवक ने तयशुदा शादी इस तरह तोड़ी - भखारा थाना क्षेत्र

धमतरी जिले की भखारा पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी मोबाइल नंबर से मैसेज कर युवती को चरित्रहीन साबित करने के षड़यंत्र का खुलासा किया. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी ने अपनी शादी युवती से तोड़ने के लिए पूरी साजिश रची थी. Dhamtari crime news

Dhamtari crime news
धमतरी में शादी टूटने की शिकायत
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:48 AM IST

धमतरी: पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है. यहां साल 2022 में आमदी में रहने वाले सुनील ध्रुव के परिजनों ने उसकी शादी भखारा थाना क्षेत्र की एक युवती से तय करवाई. लेकिन सुनील का अपने पड़ोस में रहने वाली युवती टिकेश्वरी साहू से प्रेम संबंध था. सुनील खुद टिकेश्वरी से शादी करना चाहता था. लेकिन परिजनों ने सुनील की शादी कहीं और तय कर दी. इससे परेशान सुनील ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी शादी तुड़वाने की साजिश रची.

धमतरी में प्रेमिका से शादी के लिए साजिश: एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने घटना के बारे में बताया " भखारा की रहने वाली आवेदिका की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. आवेदिका की शादी आमदी के रहने वाले सुनील ध्रुव के साथ तय हुई थी. इनकी सगाई 2 जनवरी 2022 को हुई थी. इसी बीच किसी अज्ञात मोबाइल से सुनील के पिता के पास फोन आया और आवेदिका के चरित्र को लेकर कई बातें कहीं गई. जिसे सुनकर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद आवेदिका ने थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. "

Bemetara crime news: नांदघाट थाना क्षेत्र से लापता हुईं तीन नाबालिग छात्रा

शादी तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्तार: एएसपी ने बताया " पूरे घटना का मास्टरमाइंड आरोपी सुनील ध्रुव था. जिसका उसकी पड़ोसन के साथ प्रेम संबंध था. इन दोनों ने मिलकर पूरी साजिश रची. जिसमें उनके दो दोस्तों ने उनकी मदद की. चारों ने मिलकर फर्जी सिमकार्ड से सुनील के पिता को फोन किया और जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई थी उसे चरित्रहीन साबित करने की कोशिश की. पूरे मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

धमतरी: पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है. यहां साल 2022 में आमदी में रहने वाले सुनील ध्रुव के परिजनों ने उसकी शादी भखारा थाना क्षेत्र की एक युवती से तय करवाई. लेकिन सुनील का अपने पड़ोस में रहने वाली युवती टिकेश्वरी साहू से प्रेम संबंध था. सुनील खुद टिकेश्वरी से शादी करना चाहता था. लेकिन परिजनों ने सुनील की शादी कहीं और तय कर दी. इससे परेशान सुनील ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी शादी तुड़वाने की साजिश रची.

धमतरी में प्रेमिका से शादी के लिए साजिश: एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने घटना के बारे में बताया " भखारा की रहने वाली आवेदिका की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. आवेदिका की शादी आमदी के रहने वाले सुनील ध्रुव के साथ तय हुई थी. इनकी सगाई 2 जनवरी 2022 को हुई थी. इसी बीच किसी अज्ञात मोबाइल से सुनील के पिता के पास फोन आया और आवेदिका के चरित्र को लेकर कई बातें कहीं गई. जिसे सुनकर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद आवेदिका ने थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. "

Bemetara crime news: नांदघाट थाना क्षेत्र से लापता हुईं तीन नाबालिग छात्रा

शादी तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्तार: एएसपी ने बताया " पूरे घटना का मास्टरमाइंड आरोपी सुनील ध्रुव था. जिसका उसकी पड़ोसन के साथ प्रेम संबंध था. इन दोनों ने मिलकर पूरी साजिश रची. जिसमें उनके दो दोस्तों ने उनकी मदद की. चारों ने मिलकर फर्जी सिमकार्ड से सुनील के पिता को फोन किया और जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई थी उसे चरित्रहीन साबित करने की कोशिश की. पूरे मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.