धमतरी: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस नेताओं की गतिविधियां अचानक थम गई है. हालांकि धमतरी के कांग्रेस भवन में रोजाना चहल-पहल और रौनक देखने को मिल रही है.जहां कांग्रेस नेताओं की बैठकें हुआ करती थी. अब यहां के कमरे और हॉल में सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन भवन के परिसर पर रोजाना कांग्रेस कार्यकर्ता क्रिकेट खेलते नजर आ रहा है. करोड़ों की लागत से बने राजीव भवन के सामने आजकल कुछ कांग्रेसी क्रिकेट खेलते दिख रहे है.
हार के बाद जिला कार्यालय में क्रिकेट खेल रहे कार्यकर्ता: दरअसल, कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता थी, तब राजीव भवन में नेताओं का आना जाना लगा रहता था. योजनाओं पर काम होता था. हालांकि अब न बैठकें हो रही है और न ही जिले के बड़े पदाधिकारी दिखाई देते हैं. लेकिन इन दिनों कांग्रेस केधमतरी जिला कार्यालय में कुछ युवा कांग्रेसी गेंद और बल्ले पर हाथ आजमाते दिखते हैं. चुनाव जीत कर पहली बार धमतरी के विधायक बने ओंकार साहू भी बीच-बीच मे बल्ला सम्हालते नजर आ रहे हैं. विधायक भी क्रिकेट का आनंद लेते हैं.
11 सीटों पर लोकसभा में जीत का किया दावा: इस बारे में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, "फिटनेस और मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलते हैं." वहीं, धमतरी के विधायक का कहना है कि, "क्रिकेट खेलने से चुस्ती स्फूर्ति बनी रहती है. साथ ही आगामी चुनाव की रणनीति पर भी हम काम कर रहे हैं." इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 11 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं का क्रिकट क्षेत्र में चर्चा में हैं.