धमतरी: धमतरी के छात्र संगठन की अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की मांग है (Demand for English medium college in Dhamtari). उन्होंने धमतरी जिला प्रशासन को एक मांग पत्र भी दिया है. छात्रों ने बताया कि अभी अंग्रेजी कॉलेज और एलएलएम के लिए बस्तर से लेकर धमतरी तक कोई कॉलेज नहीं है. पूरे दक्षिण छत्तीसगढ़ को रायपुर ही जाना पड़ता है. ऐसे में अगर धमतरी में कॉलेज खुलता है तो 5 जिले को राहत मिलेगी (Demand to start LLM course in Dhamtari).
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन: धमतरी में एनएसयूआई ने बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव महाविद्यालय में एलएलएम कोर्स और अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खुलवाने की मांग की है. उच्च शिक्षा मंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बताया गया है कि धमतरी और आसपास के जिलों के छात्रों को मजबूरी में आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर जाना पड़ता है. आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के कारण कई छात्र पढ़ाई छोड़ देते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. सभी छात्र चाहते हैं कि अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय धमतरी में प्रमुखता से खोला जाए.
ये भी पढ़ें: Youth protests in Dhamtari धमतरी में युवाओं ने कलेक्टोरेट में किया विरोध प्रदर्शन
कलेक्टर ने दिया आश्वासन: छात्र संगठन की मांगों पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि वह उनकी मांगें शासन स्तर पर रखेंगे.