धमतरीः मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धौराभाठा (नवागांव) में रविवार को मनरेगा में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की उम्र 60 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव के बगीचा तालाब में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है. जहां काम करते समय अचानक फुलसिंग साहू के सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड के BMO डॉक्टर शारदा ठाकुर ने मजदूर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है और पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले को शव सौंपे जाने की बात कही.
पढ़ेंः-धमतरी में जारी है तेंदुए का आतंक, घोड़े के बच्चे का किया शिकार
ग्राम पंचायत की सरपंच टिकेश्वरी साहू ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत गांव के तालाब में गहरीकरण का काम चल रहा है, जहां मृतक फुलसिंग पिछले तीन दिनों से काम कर रहा था. सरपंच ने बताया कि फुलसिंग पूरी तरह से स्वस्थ था और रविवार को भी काम पर आने के समय ठीक था, लेकिन काम करते वक्त अचानक सिने में दर्द होने और चक्कर आने से गिर गया, जिसके बाद उसे 108 के जरिए मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया.