धमतरी: रविवार को गंगरेल बांध किनारे एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं.
मामला रूद्री थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि गंगरेल किनारे एक युवक की लाश मिली है. पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस दौरान एसपी, एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिस जगह पर यह शव मिला है वह इलाका डैम एरिया से काफी दूर है. वहीं शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले युवक के हाथ-पैर रस्सी बांधे गए है और उस पर पत्थर बांध पानी में फेंक दिया गया होगा. हालांकि मृतक के बारे में कुछ भी नहीं पता लग पाया है. तो वहीं पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही है.
पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा. बहरहाल पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.