धमतरी: बीते एक साल में जिले में जिस अनुपात में अपराध के ग्राफ बढ़े हैं, काफी चिंताजनक है, लेकिन सवाल उठता है कि इस दिशा में पुलिस क्या कर रही है. बीते एक साल में पुलिस विभाग में सिर्फ ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस विभाग क्राइम रोकने के लिए एक साल में तबादलों के अलावा कुछ भी नहीं किया है.
जनवरी में तत्कालीन SP रजनेश सिंह ने 9 थाना के प्रभारियों के साथ 15 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया था. इसके बाद PHQ ने रजनेश सिंह का ही तबादला कर दिया.
90 आरक्षकों के तबादले
नए SP बालाजी राव ने पद संभालने के बाद एक साथ 90 आरक्षकों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी. इसके बाद दो महीने ही बीते थे कि एक बार फिर से कोतवाली और अर्जुनी के प्रभारी बदल दिए गए. साथ में दर्जन भर से ज्यादा आरक्षकों की फिर नई पदस्थापना दी गई.
पढ़ें :मां ने बेटे के मर्डर की दी सुपारी, पारिवारिक विवाद में उठाया कदम
यातायात प्रभारी भी बदले गए
10 महीने के कार्यकाल के बाद एक बार फिर जिले के SP बदल दिए गए. बालाजी राव गए और उनकी जगह बीपी राजभानू नए एसपी बने. नए SP ने पदभार लेने के सप्ताह भर के अंदर फिर 30 अधिकारी, कर्मचारी और थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए. इतना ही नहीं यातायात शाखा में भी अब तक 6 बार यातायात प्रभारी बदले जा चुके हैं.
लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
दूसरी तरफ अपराध के ग्राफ में उछाल को कुछ इस तरह समझा जा सकता है. साल भर में अभी तक चाकूबाजी के 15 मामले हो चुके हैं. तीन हत्याएं हो चुकी है, वहीं चोरियों का तो एक सिलसिला ही चल पड़ा है.
पढ़ें :बढ़ती चोरी ने उड़ाई लोगों की नींद, शिक्षक के मकान को बनाया निशाना