ETV Bharat / state

मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार, शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप - बीईओ और स्कूल समन्यवक पर भ्रष्टाचार का आरोप

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. शिक्षको ने खुद बीईओ और स्कूल समन्यवक पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगया है.

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 4:04 PM IST

धमतरी : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. नगरी इलाके के बीईओ और खंड समन्यवक पर स्कूल की मरम्मत के नाम पर राशि में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन मामले से अनजान है.

मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार

दरअसल, सरकार ने गांवों में जो स्कूल खोल रखे हैं, उनकी सालाना मरम्मत कराई जाती है. इस पर होने वाला खर्चा सरकार करती है और ये पैसे सीधे स्कूलों के लिये जारी होते हैं. धमतरी के नगरी ब्लॉक में जर्जर स्कूलों की संख्या ज्यादा है और यहां मरम्मत के नाम पर कई विद्यालयों के लिए पैसे जारी हुए हैं. वहीं स्कूल संबधी छोटा-मोटा काम शिक्षकों की ओर से कराया जाता रहा है, लेकिन इन्हीं टीचर्स ने खुलेआम आरोप लगाकर इस रकम में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है.

पढे़ं : बाढ़ ने सबकुछ कर दिया बर्बाद, आहिस्ता-आहिस्ता पटरी पर लौट रही जिंदगी

शिक्षकों का आरोप है कि मरम्मत की राशि में से एक हिस्सा आला अफसरों को भेट चढ़ाने के लिए मांगा जा रहा है. शिक्षकों ने ये भी बताया कि स्कूलों की मरम्मत के लिये जो रकम मिली थी, वह पर्याप्त नहीं थी. इस वजह से उन्हें अपनी जेब से भी पैसे लगाने पड़े. इसके बावजूद आला अफसर पैसे मांग रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन इस मामले से बेखबर है.

धमतरी : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. नगरी इलाके के बीईओ और खंड समन्यवक पर स्कूल की मरम्मत के नाम पर राशि में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन मामले से अनजान है.

मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार

दरअसल, सरकार ने गांवों में जो स्कूल खोल रखे हैं, उनकी सालाना मरम्मत कराई जाती है. इस पर होने वाला खर्चा सरकार करती है और ये पैसे सीधे स्कूलों के लिये जारी होते हैं. धमतरी के नगरी ब्लॉक में जर्जर स्कूलों की संख्या ज्यादा है और यहां मरम्मत के नाम पर कई विद्यालयों के लिए पैसे जारी हुए हैं. वहीं स्कूल संबधी छोटा-मोटा काम शिक्षकों की ओर से कराया जाता रहा है, लेकिन इन्हीं टीचर्स ने खुलेआम आरोप लगाकर इस रकम में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है.

पढे़ं : बाढ़ ने सबकुछ कर दिया बर्बाद, आहिस्ता-आहिस्ता पटरी पर लौट रही जिंदगी

शिक्षकों का आरोप है कि मरम्मत की राशि में से एक हिस्सा आला अफसरों को भेट चढ़ाने के लिए मांगा जा रहा है. शिक्षकों ने ये भी बताया कि स्कूलों की मरम्मत के लिये जो रकम मिली थी, वह पर्याप्त नहीं थी. इस वजह से उन्हें अपनी जेब से भी पैसे लगाने पड़े. इसके बावजूद आला अफसर पैसे मांग रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन इस मामले से बेखबर है.

Intro:धमतरी में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है.नगरी इलाके के बीईओ और स्कूल समन्यवक पर स्कूलो के मरम्मत के सरकारी पैसे में से आला अफसरो का हिस्सा वसूलने के आरोप है.फिलहाल जिला प्रशासन इस मामले से खुद को अंजान ही बता रहा है.

सरकार ने गांव गांव में जो स्कूल खोल रखे है उनकी सालाना मरम्मत की जाती है इस पर होने वाले खर्च सरकार करती है और ये पैसे सीधे स्कूलो के लिये जारी होते है.धमतरी के नगरी ब्लाक में जर्जर स्कूलो की संख्या ज्यादा है और यहां के लिये भी लघु मरम्मत के नाम पर कई स्कूलो के लिए पैसे जारी हुए है.इस पैसे से स्कूल भवनो में छुटपुट काम करवाने का जिम्मा वहां के शिक्षको का था. लेकिन इन्ही शिक्षको ने खुलेआम आरोप लगाकर इस रकम में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. आरोप नगरी बीईओ और संकुल समन्वयक पर लगा है.शिक्षको ने कहा है कि मरम्मत की राशि में से एक हिस्सा आला अफसरो को भेट चढ़ाने के लिये मांगा जा रहा है.शिक्षको ने ये भी बताया कि स्कूलों की मरम्मत के लिये जो रकम मिली थी वह पर्याप्त नही थी और मरम्मत में अपनी जेब से भी खर्च करना पड़ गया.इसके बावजूद आला अफसर पैसे मांग रहे है.आरोप बेहद गंभीर है और शिक्षा विभाग के अंदर पनप रहे करप्शन के दीमक का फैलाव बता रहा है लेकिन जिला प्रशासन इस पूरे मामले से बेखबर है.

अगर शिक्षक इस मामले में कलेक्टर से सीधी शिकायत करते है तो शायद किसी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा सकती है.वर्ना लगता नहीं कि इतने गंभीर आरोपो को लेकर कोई गंभीरता दिखाई जाएगी.

बाईट....छगन साहू शिक्षक
बाईट....उपेंद्र सिह वट्टी शिक्षक
बाईट....गोविन्द साहू शिक्षक
बाईट......मोहित साहू शिक्षक
बाईट... प्रफुल्ल सिंह शिक्षक
बाईट....रजत बंसल, कलेक्टर धमतरीBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी8319178303Conclusion:
Last Updated : Aug 12, 2019, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.