ETV Bharat / state

धमतरी में किया गया कोरोना मॉक ड्रिल, कलेक्टर ने परखीं तैयारियां

धमतरी के जालमपुर वार्ड में कोरोना के मददेनजर मॉक ड्रिल की गई, जिसमें कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद प्रशासन की तैयारियों को परखा गया. साथ ही स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की जांच की गई.

Corona mock drill in Dhamtari
कोरोना मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:51 PM IST

धमतरी: धमतरी में कोरोना वायरस के मद्देनजर जालमपुर वार्ड में मॉक ड्रिल की गई. जालमपुर वार्ड में कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. इस खबर के बाद पूरे शहर में इसकी दहशत फैल गई, लेकिन बाद में जिला प्रशासन इसे मॉक ड्रिल बताकर सबको चौका दिया. इस मॉक ड्रिल के पीछे जिला प्रशासन का मकसद था कि वह जान सके कि यदि वाकई में ऐसी स्थिति बनती है, तो स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारी कितनी पूरी है.

कोरोना मॉक ड्रिल
बता दें कि धमतरी में दोपहर कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था. शहर के जालमपुर वार्ड को एतिहातन के तौर पर सील कर दिया गया था. यहां किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. साथ ही वार्ड के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात भी किए गए थे. बताया जा रहा था कि जो संदिग्ध है. वह दिल्ली से लौटा है. कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर उसे रायपुर एम्स भेजा गया है.

जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल

गौरतलब है कि प्रशासन ने यह मॉकड्रिल इसलिए किया कि अगर कभी भी यदि कोई कोरोना के संदिग्ध मिलता है, तो उसके बाद किस तरह की तैयारी किया जा सकता है और वे इसके लिए कितने तैयार है. जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल को बेहद ही गोपनीय रखा था. कलेक्टर रजत बंसल ने इसकी जानकारी केवल तीन अधिकारियों को ही दी थी. बहरहाल इस मॉक ड्रिल की सूचना बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

धमतरी: धमतरी में कोरोना वायरस के मद्देनजर जालमपुर वार्ड में मॉक ड्रिल की गई. जालमपुर वार्ड में कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. इस खबर के बाद पूरे शहर में इसकी दहशत फैल गई, लेकिन बाद में जिला प्रशासन इसे मॉक ड्रिल बताकर सबको चौका दिया. इस मॉक ड्रिल के पीछे जिला प्रशासन का मकसद था कि वह जान सके कि यदि वाकई में ऐसी स्थिति बनती है, तो स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारी कितनी पूरी है.

कोरोना मॉक ड्रिल
बता दें कि धमतरी में दोपहर कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था. शहर के जालमपुर वार्ड को एतिहातन के तौर पर सील कर दिया गया था. यहां किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. साथ ही वार्ड के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात भी किए गए थे. बताया जा रहा था कि जो संदिग्ध है. वह दिल्ली से लौटा है. कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर उसे रायपुर एम्स भेजा गया है.

जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल

गौरतलब है कि प्रशासन ने यह मॉकड्रिल इसलिए किया कि अगर कभी भी यदि कोई कोरोना के संदिग्ध मिलता है, तो उसके बाद किस तरह की तैयारी किया जा सकता है और वे इसके लिए कितने तैयार है. जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल को बेहद ही गोपनीय रखा था. कलेक्टर रजत बंसल ने इसकी जानकारी केवल तीन अधिकारियों को ही दी थी. बहरहाल इस मॉक ड्रिल की सूचना बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.