धमतरी: धमतरी में कोरोना वायरस के मद्देनजर जालमपुर वार्ड में मॉक ड्रिल की गई. जालमपुर वार्ड में कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. इस खबर के बाद पूरे शहर में इसकी दहशत फैल गई, लेकिन बाद में जिला प्रशासन इसे मॉक ड्रिल बताकर सबको चौका दिया. इस मॉक ड्रिल के पीछे जिला प्रशासन का मकसद था कि वह जान सके कि यदि वाकई में ऐसी स्थिति बनती है, तो स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारी कितनी पूरी है.
जिला प्रशासन ने किया मॉकड्रिल
गौरतलब है कि प्रशासन ने यह मॉकड्रिल इसलिए किया कि अगर कभी भी यदि कोई कोरोना के संदिग्ध मिलता है, तो उसके बाद किस तरह की तैयारी किया जा सकता है और वे इसके लिए कितने तैयार है. जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल को बेहद ही गोपनीय रखा था. कलेक्टर रजत बंसल ने इसकी जानकारी केवल तीन अधिकारियों को ही दी थी. बहरहाल इस मॉक ड्रिल की सूचना बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.