ETV Bharat / state

धमतरी: निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में भागमभाग, नेता नाप रहे रायपुर की दूरियां - आयोग में नियुक्ति

प्रदेश की कांग्रेस सरकार निगम, मंडल और आयोगों के साथ ही संसदीय सचिव भी बनाने जा रही है. ऐसे में धमतरी के बड़े नेता राजधानी और सीएम बंगले के चक्कर लगा रहे हैं.

Congress House of Dhamtari
धमतरी का कांग्रेस कार्यालय
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:55 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार करीब 18 महीने बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही है. सरकार निगम, मंडल और आयोगों के साथ ही संसदीय सचिव भी बनाने जा रही है. जिसको लेकर धमतरी के दिग्गज नेता भी राजधानी की दौड़ लगा रहे है. जिला कांग्रेस कमेटी को उम्मीद है कि इस बार जिले के नेताओं को इन पदों में नियुक्ति देकर बड़ी जवाबदेही दी जा सकती है.

नियुक्ति के लिए मची होड़

निगम, मंडल, आयोग में नियुक्तियों को लेकर चल रही कवायद के बीच सीएम भूपेश बघेल ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसके लिए बैठकों का दौर भी जारी है. उम्मीद है कि इन पदों पर जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक सभी बड़े नेता इन दिनों राजधानी और सीएम बंगले के चक्कर लगा रहे हैं. वहां अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं. वहीं कुछ नेता प्रदेश के दिग्गज नेताओं से एप्रोच भी लगा रहे हैं.

धमतरी में लंबी है लिस्ट
जिले में कांग्रेस से जुड़े नेताओं की लंबी लिस्ट है, जो निगम और मंडल आयोग में पद पाना चाहते हैं. इनमें प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, भूतपूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिलाअध्यक्ष मोहन लालवानी, माधवसिंह ध्रुव, आनंद पवार, पंकज महावर, भरत नाहर, राजकुमारी दीवान का नाम शामिल है.

पढ़ें: रायपुर: बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से पूछ रहे चुनावी वादों का हिसाब

बता दें कि विधानसभा चुनाव में जिले के 3 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस सिमट कर रह गई थी. हालांकि इसके बाद हुए तमाम चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. 135 साल के इतिहास को तोड़ते हुए कांग्रेस ने निगम पर कब्जा जमाया. इसके अलावा जनपद और जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बनाने में भी कांग्रेस सफल रही. लिहाजा इस सफलता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व जिले के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दे सकती है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार करीब 18 महीने बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही है. सरकार निगम, मंडल और आयोगों के साथ ही संसदीय सचिव भी बनाने जा रही है. जिसको लेकर धमतरी के दिग्गज नेता भी राजधानी की दौड़ लगा रहे है. जिला कांग्रेस कमेटी को उम्मीद है कि इस बार जिले के नेताओं को इन पदों में नियुक्ति देकर बड़ी जवाबदेही दी जा सकती है.

नियुक्ति के लिए मची होड़

निगम, मंडल, आयोग में नियुक्तियों को लेकर चल रही कवायद के बीच सीएम भूपेश बघेल ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसके लिए बैठकों का दौर भी जारी है. उम्मीद है कि इन पदों पर जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक सभी बड़े नेता इन दिनों राजधानी और सीएम बंगले के चक्कर लगा रहे हैं. वहां अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं. वहीं कुछ नेता प्रदेश के दिग्गज नेताओं से एप्रोच भी लगा रहे हैं.

धमतरी में लंबी है लिस्ट
जिले में कांग्रेस से जुड़े नेताओं की लंबी लिस्ट है, जो निगम और मंडल आयोग में पद पाना चाहते हैं. इनमें प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, भूतपूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिलाअध्यक्ष मोहन लालवानी, माधवसिंह ध्रुव, आनंद पवार, पंकज महावर, भरत नाहर, राजकुमारी दीवान का नाम शामिल है.

पढ़ें: रायपुर: बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से पूछ रहे चुनावी वादों का हिसाब

बता दें कि विधानसभा चुनाव में जिले के 3 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस सिमट कर रह गई थी. हालांकि इसके बाद हुए तमाम चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. 135 साल के इतिहास को तोड़ते हुए कांग्रेस ने निगम पर कब्जा जमाया. इसके अलावा जनपद और जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बनाने में भी कांग्रेस सफल रही. लिहाजा इस सफलता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व जिले के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.