ETV Bharat / state

बापू की इस याद में कांग्रेस की 'गांधी विचार पदयात्रा' आज, ऐसा है कार्यक्रम - भूपेश बघेल के नेतृत्व में 'गांधी विचार यात्रा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल कंडेल से राजधानी तक 70 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. ये पदयात्रा 4 अक्टूबर को निकलेगी, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल कंडेल से राजधानी तक 70 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:11 AM IST

धमतरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में 'गांधी विचार पदयात्रा' धमतरी जिले के गांधी ग्राम-कण्डेल से शुरू होगी, जो 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में खत्म होगी. इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर से धमतरी के कंडेल गांव से रायपुर तक पदयात्रा करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल कंडेल से राजधानी तक 70 किलोमीटर की पदयात्रा

इस पदयात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित कई राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां की हैं.
सीएम भूपेश बघेल धमतरी के कंडेल गांव से राजधानी तक पदयात्रा करेंगे. ये यात्रा 7 दिनों तक चलेगी.

  • ये यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कंडेल गांव से किए गए नहर सत्याग्रह की याद में निकाली जाएगी.
  • 21 दिसंबर 1920 में महात्मा गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे,जहां वे राजधानी से 70 किलोमीटर तक पदयात्रा कर कंडेल गए थे. जहां किसानों ने सिंचाई कर के विरोध में जल सत्याग्रह किया था, इससे प्रभावित होकर बापू इस आंदोलन में शामिल होने आए थे.
  • जिसके बाद अंग्रेज शासन को इस आंदोलन के आगे झुकना पड़ा. इस पूरे आंदोलन की कमान धमतरी के छोटे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने संभाली थी.
    Congress 'Gandhi Vichar Yatra' held on 4 october
    गांधी विचार यात्रा

ऐसा है गांधी विचार पदयात्रा कार्यक्रम-

  • 4 अक्टूबर- दोपहर 2 बजे गांधी ग्राम कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जहां सभा को संबोधित करने के बाद सीएम आदर्श गौठान का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. पदयात्रा गागरा में शहीद संतोष नेताम की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद छाती गांव पहुंचेगी. जहा यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.
  • 5 अक्टूबर- छाती गांव से यात्रा सुबह 9 बजे आरंभ होगी. 11 बजे डांडेसरा, 1 बजे करुद और 2 बजे कन्हारपुरी में आमसभा होगी.
  • 6 अक्टूबर- भुसरेंगा से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर यात्रा शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी. इस बीच 10 बजे ग्राम चोरभट्ठी, दोपहर 1.30 बजे बागदेही और 2.30 बजे ग्राम भिंडरवानी में आमसभा के बाद ये यात्रा दोपहर 3.30 बजे देवरी, शाम 4.30 बजे कोसमर्रा, शाम 5 बजे सिहाद रेस्ट हाउस और 5.30 बजे सिहाद मोड़ होते हुए शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के बाद आमसभा होगी.भखारा में रात्रि विश्राम होगा.
    Congress 'Gandhi Vichar Yatra' held on 4 october
    गांधी विचार यात्रा कार्यक्रम
  • 7 अक्टूबर- भखारा से 9 बजे आगे बढ़ेगी, जो सुपेला, सेमरा, सिलतरा होते हुए 1 बजे सिलीडीह पहुंचेगी. 11 बजे सुपेला में, 12 बजे सेमरा में और 12.30 बजे सिलतरा में आमसभाएं होंगी.
  • 8 अक्टूबर- सुबह 9 बजे सिलीडीह से प्रारंभ होकर यात्रा 10 बजे कानामुका, 10.30 बजे कचना में सभा कर रायपुर जिले में प्रवेश करेगी. यहां दोपहर 12 बजे राखी मोड़ में सभा का आयोजन होगा. विचार यात्रा दोपहर 2 बजे खोरपा पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम होगा.
  • 9 अक्टूबर- सुबह 9 बजे खोरपा से प्रारंभ होगी और दोपहर 12 बजे कोलर, 1.30 बजे छछानपैरी, 3 बजे मुजगहन और 4.30 बजे सेजबहार में सभा करने के बाद वहीं रात्रि विश्राम होगा.
  • 10 अक्टूबर- सुबह 9 बजे यात्रा सेजबहार से प्रारंभ होगी, जो सुबह 10.30 बजे डूंडा और 12.30 बजे संतोषी नगर में सभा के उपरांत दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर पहुंचेगी और यहीं यात्रा का समापन समारोह होगा.

धमतरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में 'गांधी विचार पदयात्रा' धमतरी जिले के गांधी ग्राम-कण्डेल से शुरू होगी, जो 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में खत्म होगी. इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर से धमतरी के कंडेल गांव से रायपुर तक पदयात्रा करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल कंडेल से राजधानी तक 70 किलोमीटर की पदयात्रा

इस पदयात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित कई राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां की हैं.
सीएम भूपेश बघेल धमतरी के कंडेल गांव से राजधानी तक पदयात्रा करेंगे. ये यात्रा 7 दिनों तक चलेगी.

  • ये यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कंडेल गांव से किए गए नहर सत्याग्रह की याद में निकाली जाएगी.
  • 21 दिसंबर 1920 में महात्मा गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे,जहां वे राजधानी से 70 किलोमीटर तक पदयात्रा कर कंडेल गए थे. जहां किसानों ने सिंचाई कर के विरोध में जल सत्याग्रह किया था, इससे प्रभावित होकर बापू इस आंदोलन में शामिल होने आए थे.
  • जिसके बाद अंग्रेज शासन को इस आंदोलन के आगे झुकना पड़ा. इस पूरे आंदोलन की कमान धमतरी के छोटे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने संभाली थी.
    Congress 'Gandhi Vichar Yatra' held on 4 october
    गांधी विचार यात्रा

ऐसा है गांधी विचार पदयात्रा कार्यक्रम-

  • 4 अक्टूबर- दोपहर 2 बजे गांधी ग्राम कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जहां सभा को संबोधित करने के बाद सीएम आदर्श गौठान का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. पदयात्रा गागरा में शहीद संतोष नेताम की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद छाती गांव पहुंचेगी. जहा यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.
  • 5 अक्टूबर- छाती गांव से यात्रा सुबह 9 बजे आरंभ होगी. 11 बजे डांडेसरा, 1 बजे करुद और 2 बजे कन्हारपुरी में आमसभा होगी.
  • 6 अक्टूबर- भुसरेंगा से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर यात्रा शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी. इस बीच 10 बजे ग्राम चोरभट्ठी, दोपहर 1.30 बजे बागदेही और 2.30 बजे ग्राम भिंडरवानी में आमसभा के बाद ये यात्रा दोपहर 3.30 बजे देवरी, शाम 4.30 बजे कोसमर्रा, शाम 5 बजे सिहाद रेस्ट हाउस और 5.30 बजे सिहाद मोड़ होते हुए शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के बाद आमसभा होगी.भखारा में रात्रि विश्राम होगा.
    Congress 'Gandhi Vichar Yatra' held on 4 october
    गांधी विचार यात्रा कार्यक्रम
  • 7 अक्टूबर- भखारा से 9 बजे आगे बढ़ेगी, जो सुपेला, सेमरा, सिलतरा होते हुए 1 बजे सिलीडीह पहुंचेगी. 11 बजे सुपेला में, 12 बजे सेमरा में और 12.30 बजे सिलतरा में आमसभाएं होंगी.
  • 8 अक्टूबर- सुबह 9 बजे सिलीडीह से प्रारंभ होकर यात्रा 10 बजे कानामुका, 10.30 बजे कचना में सभा कर रायपुर जिले में प्रवेश करेगी. यहां दोपहर 12 बजे राखी मोड़ में सभा का आयोजन होगा. विचार यात्रा दोपहर 2 बजे खोरपा पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम होगा.
  • 9 अक्टूबर- सुबह 9 बजे खोरपा से प्रारंभ होगी और दोपहर 12 बजे कोलर, 1.30 बजे छछानपैरी, 3 बजे मुजगहन और 4.30 बजे सेजबहार में सभा करने के बाद वहीं रात्रि विश्राम होगा.
  • 10 अक्टूबर- सुबह 9 बजे यात्रा सेजबहार से प्रारंभ होगी, जो सुबह 10.30 बजे डूंडा और 12.30 बजे संतोषी नगर में सभा के उपरांत दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर पहुंचेगी और यहीं यात्रा का समापन समारोह होगा.
Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को धमतरी के कंडेल गांव से रायपुर तक पदयात्रा करेंगे.मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता तो शामिल होंगे ही वही राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो सकते है. इधर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गए है.


Body:दरअसल यात्रा कंडेल गांव के नहर सत्याग्रह की याद में निकाली जाएगी. 21 दिसंबर 1920 को महात्मा गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे.रायपुर से 70 किलोमीटर की पदयात्रा कर कंडेल गए.यहां किसानों ने अंग्रेजी शासन द्वारा लगाए गए सिंचाई कर के विरोध में जल सत्याग्रह किया.बापू इस आंदोलन से प्रभावित हुए और किसानों के साथ देने आए थे.तत्कालीन अंग्रेजी प्रशासन ने आंदोलन के बाद बापू के सामने झुक गए.जब्त पशुओं को वापस किया.कंडेल के नहर सत्याग्रह अंग्रेजो के खिलाफ बेहद कारगर साबित हुआ.उस दौर में धमतरी से छोटे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने कमान संभाली थी.इसी सत्याग्रह के याद में कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगी.यात्रा 5 दिन तक चलेगी जो कंडेल गांव से निकलकर राजधानी रायपुर तक का सफर तय करेगी.जहां इस यात्रा का समापन होगा.

4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कंडेल में आयोजित कार्यक्रम गांधी विचार यात्रा में शिरकत करेंगे.मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष,मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.पद यात्रा 7 दिन की होगी इस बीच कंडेल के अलावा भखारा में भी गांधी का प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.पदयात्रा छाती,कुरूद,भखारा,सिलीडीह,खोरपा,सेजबहार से संतोषी नगर होते हुए रायपुर गांधी मैदान में समाप्त होगी.

कंडेल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.इसके अलावा आदर्श गौठान का भी लोकार्पण करेंगे.बता दे कि सरकार के नरवा गरवा घुरवा योजना से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने जन सहयोग से आदर्श गौठान का निर्माण कराया है जो जनभागीदारी से बने प्रदेश का पहला गौठान है.





Conclusion:बहरहाल मुख्यमंत्री के आगमन और गांधी विचार यात्रा तैयारियां पूरी कर ली गई है.अनुमान है कि बड़ी संख्या में आसपास से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बाईट_01 कृष्णा मरकाम,स्थानीय
बाईट_02 किरण साहू,सरपंच कंडेल पंचायत
बाईट_03 मोहन लालवानी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.