धमतरी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में कई फेरबदल की तैयारी चल रही है. इसी के साथ अब धमतरी में जिला अध्यक्ष की पद के लिए भी दौड़ शुरू हो गई है. वहीं बीते पांच साल से जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी अपनी कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. जबकि पार्टी में कई कार्यकर्ता चेहरा बदलने की बात कह रहे हैं.
कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी है. हालांकि परिवर्तन इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से होना बताया जा रहा है. धमतरी का अगला जिला अध्यक्ष कौन बनेगा इसपर अभी भी संशय बरकरार है. वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं. जो लगातार 5 साल से जिला अध्यक्ष हैं. हालांकि आला कमान ने ये संकेत पहले ही दे दिए हैं कि परिवर्तन होगा. इस बीच संगठन में मोहन विरोधी खेमा भी सक्रिय बताया जा रहा है. कई कार्यकर्ता खुलेआम कह रहें है कि जिले में चेहरा बदलना जरूरी है. इधर, वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि बता रहे हैं.
धमतरी से दो बार विधायक रहे और 40 साल की राजनीति अनुभव रखने वाले गुरुमुख सिंह होरा का संगठन में अपना अलग खेमा है, जो पार्टी की बाद में और अपने नेता की पहले सुनता है. धमतरी की सियासत में ये किसी से छिपा नहीं है कि मोहन और गुरुमुख सिंह होरा एक ही पार्टी के जरूर हैं, लेकिन एक नहीं हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब होरा भी चाहते हैं कि अगर आला कमान परिवर्तन की बात करता है तो ये धमतरी में भी दिखाई दे.