ETV Bharat / state

कार्यकर्ता चाहते हैं बदलाव, वर्तमान अध्यक्ष नहीं छोड़ना चाह रहे कुर्सी? - कांग्रेस में कई फेरबदल

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी है. हालांकि परिवर्तन इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से होना बताया जा रहा है.

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:08 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में कई फेरबदल की तैयारी चल रही है. इसी के साथ अब धमतरी में जिला अध्यक्ष की पद के लिए भी दौड़ शुरू हो गई है. वहीं बीते पांच साल से जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी अपनी कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. जबकि पार्टी में कई कार्यकर्ता चेहरा बदलने की बात कह रहे हैं.

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी है. हालांकि परिवर्तन इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से होना बताया जा रहा है. धमतरी का अगला जिला अध्यक्ष कौन बनेगा इसपर अभी भी संशय बरकरार है. वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं. जो लगातार 5 साल से जिला अध्यक्ष हैं. हालांकि आला कमान ने ये संकेत पहले ही दे दिए हैं कि परिवर्तन होगा. इस बीच संगठन में मोहन विरोधी खेमा भी सक्रिय बताया जा रहा है. कई कार्यकर्ता खुलेआम कह रहें है कि जिले में चेहरा बदलना जरूरी है. इधर, वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि बता रहे हैं.

धमतरी से दो बार विधायक रहे और 40 साल की राजनीति अनुभव रखने वाले गुरुमुख सिंह होरा का संगठन में अपना अलग खेमा है, जो पार्टी की बाद में और अपने नेता की पहले सुनता है. धमतरी की सियासत में ये किसी से छिपा नहीं है कि मोहन और गुरुमुख सिंह होरा एक ही पार्टी के जरूर हैं, लेकिन एक नहीं हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब होरा भी चाहते हैं कि अगर आला कमान परिवर्तन की बात करता है तो ये धमतरी में भी दिखाई दे.

धमतरी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में कई फेरबदल की तैयारी चल रही है. इसी के साथ अब धमतरी में जिला अध्यक्ष की पद के लिए भी दौड़ शुरू हो गई है. वहीं बीते पांच साल से जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी अपनी कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. जबकि पार्टी में कई कार्यकर्ता चेहरा बदलने की बात कह रहे हैं.

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी

कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी है. हालांकि परिवर्तन इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से होना बताया जा रहा है. धमतरी का अगला जिला अध्यक्ष कौन बनेगा इसपर अभी भी संशय बरकरार है. वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं. जो लगातार 5 साल से जिला अध्यक्ष हैं. हालांकि आला कमान ने ये संकेत पहले ही दे दिए हैं कि परिवर्तन होगा. इस बीच संगठन में मोहन विरोधी खेमा भी सक्रिय बताया जा रहा है. कई कार्यकर्ता खुलेआम कह रहें है कि जिले में चेहरा बदलना जरूरी है. इधर, वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि बता रहे हैं.

धमतरी से दो बार विधायक रहे और 40 साल की राजनीति अनुभव रखने वाले गुरुमुख सिंह होरा का संगठन में अपना अलग खेमा है, जो पार्टी की बाद में और अपने नेता की पहले सुनता है. धमतरी की सियासत में ये किसी से छिपा नहीं है कि मोहन और गुरुमुख सिंह होरा एक ही पार्टी के जरूर हैं, लेकिन एक नहीं हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब होरा भी चाहते हैं कि अगर आला कमान परिवर्तन की बात करता है तो ये धमतरी में भी दिखाई दे.

Intro:प्रदेश में कांग्रेस ने संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी कर ली है. इसके बाद अब धमतरी में जिला अध्यक्ष पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है.एक तरफ जहां बीते 5 साल से अध्यक्ष मोहन लालवानी कुर्सी छोड़ने का इरादा नही रख रहे है तो वही पार्टी का एक धड़ा,चेहरा बदलने की खुली वकालत कर रहा है.


Body:कांग्रेस में नए पीसीसी चीफ के चयन बाद अब जिला स्तर पर परिवर्तन की तैयारी है.हालाकि ये इलेक्शन के बजाए सिलेक्शन जरिये तय होना है कि धमतरी का अगला जिलाध्यक्ष कौन बनेगा.पहले मौजूदा अध्यक्ष की बात करे तो सीएम भूपेश बघेल और कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले मोहन लालवानी बीते 5 साल से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर है.जब पार्टी विपक्ष में थी तो शायद ये पद उतना प्रिय नही रहा लेकिन अब पार्टी सत्ता में है.जाहिर है जलवा और रसूख भी मोहन लालवानी के साथ है तो भला क्यों नही वो आगे भी अध्यक्ष बने रहना चाहेंगे लेकिन आला कमान ने ये संकेत पहले ही दे दिए है कि परिवर्तन आमूलचूल होगा.यही वजह है कि मोहन अपनी पद बचाने के लिए राजधानी में माथा टेकने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस बीच संगठन में मोहन विरोधी खेमा भी सक्रिय है और खुलेआम कह रहा है कि चेहरा बदलना जरूरी है.इधर वर्तमान जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि बता रहे है.

धमतरी के दो बार विधायक रहे और 40 साल की राजनीति का अनुभव रखने वाले गुरुमुख सिंह होरा सियासत के चाणक्य को अच्छे से जानते है.होरा का संगठन में अपना अलग खेमा है जो पार्टी की बाद में और अपने नेता की पहले सुनता है.धमतरी की सियासत में ये किसी से छिपा नही है कि मोहन और गुरुमुख सिंह होरा एक ही पार्टी के जरूर है लेकिन एक नही है.विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब होरा भी चाहते है कि अगर आला कमान परिवर्तन की बात करता है तो ये धमतरी में भी दिखाई दे.



Conclusion:कांग्रेस में पर्दे के पीछे सियासी शतरंज जारी है कौन देगा शह और किसे मिलेगी मात ये कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा लेकिन जिलाध्यक्ष पद के लिए होड़ और दौड़ के साथ साथ जुगाड़ और बिगाड़ का दौर भी जारी है.


बाईट_01 नम्रता पवार,अध्यक्ष महिला कांग्रेस
बाईट_02 विक्रांत शर्मा,नेता कांग्रेस
बाईट_03 मोहन लालवानी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बाईट_04 गुरूमुख सिंह होरा,पूर्व विधायक धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.