ETV Bharat / state

धमतरी में रेत माफिया के ओवरलोडेड हाइवा से जर्जर हुई सड़कें - Overload truck running in the village of Dhamtari

धमतरी के ग्रामीण इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध होने के बावजूद ओवरलोडेड हाइवा चल रहा है. जिसके कारण यहां की सड़कें जर्जर (dilapidated roads in Dhamtari) हो गई है. आलम ये है कि इन सड़कों पर आवाजाही कर रहे ग्रामीणों के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका है. रेत माफिया के खिलाफ युवा मोर्चा ने कलेक्टर से कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन (memorandum to collector by yuva morcha) सौंपा है.

Roads damaged due to overloaded truck
धमतरी के रोड की जर्जर हालत
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:49 PM IST

धमतरी: खरेंगा क्षेत्र में भारी वाहनों से रेत परिवहन के कारण इलाके की सड़कें जर्जर हो चुकी है. हालात ये हो गए हैं कि इन इलाकों में जर्जर सड़क के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के दिनों में इन सड़कों हालत और भी ज्यादा खराब हो चुकी है.

धमतरी में रेत माफिया के कारण जर्जर हुई सड़कें

जर्जर सड़क और रेत माफिया के खिलाफ युवा मोर्चा भोथली मंडल memorandum to collector by yuva morcha के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है.

कोरबा में पहली बारिश में बही PMGSY की सड़क

ओवरलोडेड हाइवा के कारण खराब हुई सड़कें

धमतरी के सारंगपुरी, खरेंगा, भरारी सहित कई गांवों से रेत भरकर हर दिन सैकड़ों हाइवा धमतरी और कुरूद से गुजरती है. रेत माफिया के धड़ल्ले से दौड़ती गाड़ियों के कारण यहां की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. ग्रामीण बताते हैं, ज्यादातर वाहन ओवरलोडेड होता है. जिसके कारण यहां की सड़कें बनने के साल भर के अंदर ही जर्जर हो जाती है.

चकरभाठा से बोदरी की सड़क हुई जर्जर, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

युवा मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

युवा मोर्चा भोथली मंडल के सदस्यों ने बताया कि कुछ साल पहले ग्राम पीपरछेड़ी पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. जो बारिश के समय कभी भी टूटकर अलग हो सकता है. इस मार्ग से लोगों और छात्रों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन हाइवा के चलते कोलियारी से चर्रा तक की सड़कों की जर्जर हालत किसी भी अप्रिय घटना को बुलावा दे सकती है. युवा मोर्चा की मांग है कि इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. बड़े वाहनों पर इस रास्ते से जाने पर रोक लगाई जाए. इस संबध में कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि वो सड़क के रखरखाव के लिए जिम्मेदारों से जानकारी ले रहे हैं. इसपर जांच की जाएगी. सड़क को जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाएगा.

धमतरी: खरेंगा क्षेत्र में भारी वाहनों से रेत परिवहन के कारण इलाके की सड़कें जर्जर हो चुकी है. हालात ये हो गए हैं कि इन इलाकों में जर्जर सड़क के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के दिनों में इन सड़कों हालत और भी ज्यादा खराब हो चुकी है.

धमतरी में रेत माफिया के कारण जर्जर हुई सड़कें

जर्जर सड़क और रेत माफिया के खिलाफ युवा मोर्चा भोथली मंडल memorandum to collector by yuva morcha के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है.

कोरबा में पहली बारिश में बही PMGSY की सड़क

ओवरलोडेड हाइवा के कारण खराब हुई सड़कें

धमतरी के सारंगपुरी, खरेंगा, भरारी सहित कई गांवों से रेत भरकर हर दिन सैकड़ों हाइवा धमतरी और कुरूद से गुजरती है. रेत माफिया के धड़ल्ले से दौड़ती गाड़ियों के कारण यहां की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. ग्रामीण बताते हैं, ज्यादातर वाहन ओवरलोडेड होता है. जिसके कारण यहां की सड़कें बनने के साल भर के अंदर ही जर्जर हो जाती है.

चकरभाठा से बोदरी की सड़क हुई जर्जर, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

युवा मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

युवा मोर्चा भोथली मंडल के सदस्यों ने बताया कि कुछ साल पहले ग्राम पीपरछेड़ी पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. जो बारिश के समय कभी भी टूटकर अलग हो सकता है. इस मार्ग से लोगों और छात्रों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन हाइवा के चलते कोलियारी से चर्रा तक की सड़कों की जर्जर हालत किसी भी अप्रिय घटना को बुलावा दे सकती है. युवा मोर्चा की मांग है कि इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. बड़े वाहनों पर इस रास्ते से जाने पर रोक लगाई जाए. इस संबध में कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि वो सड़क के रखरखाव के लिए जिम्मेदारों से जानकारी ले रहे हैं. इसपर जांच की जाएगी. सड़क को जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.