धमतरी: जिले के कोर्रा गांव में कोचिंग सेंटर संचालक पर कोराना काल के दौरान शासन के नियमो को अनदेखा करने का आरोप लग रहे हैं. दरअसल ओम कोचिंग सेंटर के संचालक पर बिना प्रशासन के अनुमति लिए कोचिंग शुरू करने के आरोप हैं. यहां नियमो भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों का कहना है कि कोचिंग सेंटर में बच्चों के सेहत से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
बता दें कि सेंटर में लगभग 60-70 छात्र-छात्रा पढ़ते हैं. यहां न ही पर्याप्त सुविधा है, और न ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरती जा रही है. बच्चो के बीच सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा है. ना तो यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रखा गया है. जिससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है. जहां एक तरफ समस्त स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद हैं, वहीं ओम कोचिंग संस्थान बच्चों को छोटे से कमरे में क्षमता से अधिक बिठा कर पढ़ाने का काम कर रहा है.
पढ़ें: राजनांदगांव: शिक्षक संघ ने सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव को भेजी राखी, याद दिलाया वादा
बता दें गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 में भी स्कूल, कॉलेज और सभी कोचिंग संस्थानों को 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थानों को न खोलने का निर्णय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के लिया गया है. फिलाहाल मामले में प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है.