धमतरी : राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर ग्राम दुगली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दो बड़े ऐलान किए. सीएम ने हर गांव में राजीव गांधी युवा मितान क्लब सहित प्रदेश के हर जिले में राजीव गांधी के नाम पर औद्योगिक केंद्र खोलने की घोषणा की. इसके अलावा जिले में रोजगार और शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणा भी की.
दो बड़े एलान किए
सीएम ने छत्तीसगढ़ के सभी 20 हजार गांवों में राजीव गांधी मितान क्लब खोलने की घोषणा की. इस क्लब का उद्देश्य प्रदेश में संस्कृति और शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. साथ ही हर जिले में राजीव गांधी उद्योग केंद्र भी खोले जाने की घोषणा करते हुए सीएम बघेल ने दिवंगत राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
करोड़ों की योजना का किए लोकार्पण
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 134 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके साथ ही सीएम बघेल ने सवर्णों के आरक्षण पर जल्द फैसला लेने, जिले में कुकरेल को पूर्ण तहसील बनाने और भखारा को उप तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया. जिले में रोजगार बढ़ाने के लिए 26 नए लघु उद्योग केंद्र भी खोले जाने के साथ ही कमार जनजाति के परिवारों को नौकरी देने की बात कही. इसके अलावा जिले में शिक्षा के स्तर को दुरुस्त करने के लिए 15 हजार नए शिक्षकों की भर्ती, कॉलेज में प्रोफेसरों की नियुक्ति और जिले में ईको टूरिज्म बनाने की भी घोषणा की.
राजीव गांधी का हुआ था आगमन
साल 1985 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के साथ दुगली गांव का दौरा किया था. छुआछूत जैसी दुर्भावनाओं को दूर करने के लिए उन्होंने एक कमार परिवार के बीच जाकर खाना भी खाया था. इसके अलावा आदिवासी संस्कृति को करीब से जानने-समझने के लिए राजीव गांधी ने यहां तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा का समय ग्रामीणों के साथ बिताया था.