धमतरीः शनिवार को सीएम भूपेश बघेल धमतरी जिले दौरे पर रहेंगे. सीएम सिहावा क्षेत्र के कर्णेश्वर धाम में आयोजित माघी पुन्नी मेले में शामिल होंगे. जिसको देखते हुए कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने पुलिस अधीक्षक के साथ मेला स्थल का दौरा किया.
कलेक्टर ने ली जानकारी
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. साथ ही मेले में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी ली. कलेक्टर ने चर्चा करते हुए विभिन्न स्थलों का मुआयना किया. मेला स्थल में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. मेला स्थल में मंच, विद्युत, पार्किंग, पेयजल, चलित शौचालय, फायर बिग्रेड, माइक साउंड, स्वास्थ्य, बैठक स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.
-चावल खरीदी: पीयूष गोयल से नहीं बनी CM की बात, अब सिर्फ पीएम से उम्मीद !
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
कलेक्टर ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करने विभागीय स्टॉल भी लगाने के निर्देश दिए हैं. इसमें नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु चिकित्सा सेवाएं की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए कहा है. साथ ही स्टॉल सहित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी, स्वास्थ्य विभाग का हाट-बाजार क्लीनिक शामिल है. इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.