धमतरीः सरकारी स्कूलों के अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है. सरकार ने कर्मचारियों को पूर्णकालीन सेवा की एवज में कलेक्टर दर पर मानदेय का आश्वासन दिया था, लेकिन कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले के सरकारी स्कूलों में 1 हजार 200 अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. बताया जा रहा है कि साल 2010-11 में 810 रुपए की दर से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई और आगे उन्हें नियमित करने का आश्वसन दिया गया था.
7 माह से नहीं मिला वेतन
पिछले 7 माह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है. कर्मचारियों के पास आमदनी का दूसरा जरिया भी नहीं है. इधर, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वेतन भुगतान के लिए शासन से राशि मिल गई है. जल्द ही कर्मचारियों को उनका मानदेय दिया जाएगा.