बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के भटगांव नगर के विलिवर्स चर्च में मेरी क्रिसमस डे धूमधाम और हर्ष-उल्लास से मनाया गया. क्रिसमस डे मनाने भटगांव में दूर- दूर से लोग हजारों की संख्या में पहुंचे थे.
चर्च के पास्टर बी महिपाल की उपस्थिती में प्रभू ईसा मसीह के अनुयाइयों को प्रभू ईसा मसीह का संदेश और विचारधारा के संबंध में बताया गया. साथ ही उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए प्रभू ईसा मसीह के सामने अपनी प्रार्थना पढ़ी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर थिरके लोग
विलिवर्स चर्च के पास्टरों ने क्रिसमस डे को धूमधाम से मनाने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया था. आयोजन में नन्हे बच्चों ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों और लोगों का मन मोह लिया.