कांकेर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को कांकेर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कांकेर विधानसभा के अलग अलग बूथों में पहुंचकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. शैलजा कुमारी ने इस दौरान बूथ के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिया.
रमन सिंह पर कुमारी शैलजा ने साधा निशाना: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस के कार्यक्रम को भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यक्रम की नकल बताया था. कुमारी शैलजा ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "इंसान जब बौखला जाता है, तब इस तरह की बयानबाजी करता है. कांग्रेस के बूथ लेवल के इस सम्मलेन में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे हैं, वो दिखाता है कि कांग्रेस की सरकार किस तरह जनहित में काम कर रही है."
कार्यकर्ताओं की संख्या रही कम: कुमारी शैलजा सबसे पहले कांकेर विधानसभा के नाथिया नवागांव पहुंची. यहां पर बूथ स्तर के कार्यकर्ता काफी कम संख्या में उपस्थित थे. जिसे लेकर कुमारी शैलजा ने नाराजगी भी जाहिर की और सभी कार्यकर्ताओं को चार्ज कर चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. वहीं कांकेर शहर के संजय नगर वार्ड में भी उन्होंने बूथ स्तर में कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
"संगठन में फेरबदल और भी होने हैं. सभी फेरबदल एक साथ किया जाएगा. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष को इसे रदद् करने को कहा गया, इसमें किसी तरह के मतभेद की बात नहीं है. सभी निर्णय आपस में बातचीत करने के बाद ही लिए जाते हैं, इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है. कार्यकर्ता खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि लोग खुद कह रहे है कि ये सरकार किसानों के आंसू पोछने वाली सरकार है. हम लगातार लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं और हमारी सरकार ने जिस स्तर पर प्रदेश के लोगों के हित में लगातर काम किए हैं.उससे लोंगों में खुशी है." :कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब राज्य की राजनीति गरमाने लगी है. ऐसे में लगातार नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. कांग्रेस और बीजेपी लगातार रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. दोनों दल बस्तर को साधने की जुगत में लगे हैं