धमतरी: धमतरी (Dhamtari) के रत्नाबांधा चौक (Ratnabandha Chowk) में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ( (BJYM))ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ((CM Bhupesh Baghe))और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (Cabinet Minister Mohd. Akbar) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि कवर्धा में हुए अराजकता के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा खासा नाराज़ है. इसलिए ये विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, पुतला जलाने (Burnt effigy)के दौरान पुलिस के साथ भाजपाइयों (BJP) की जमकर झूमाझटकी भी हुई.
जेल भरो आंदोलन चलाएगी भाजपा
इस दौरान पुलिस के जवान लगातार पानी डाल कर पुतला बुझाने का प्रयास करते नजर आये. हालांकि बाद में फिर प्रदर्शनकारी पेट्रोल डालकर आग को भड़काते रहे. इधर, भाजपा का आरोप है कि कवर्धा में निर्दोष लोगों को आरोपी बना कर गिरफ्तारी की गई है. ऐसा मोहम्मद अकबर के दबाव में किया गया. पुतला दहन के दौरान भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर निर्दोषों को नही छोड़ा गया, तो भाजपा इस मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन चलाएगी.
दंतेवाड़ा में भाजयुमो ने क्यों किया राज्य सरकार का पुतला दहन ?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन
बता दें कि कवर्धा हिंसा मामले को लेकर धमतरी में भाजयुमो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन कियाऔर हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार हुए एक पक्ष के सभी लोगो को रिहा करने की मांग की. इस विषय में भाजयुमो का कहना है कवर्धा में झंडा लगाने के मामूली बात को लेकर दो प़क्षो मे विवाद हुआ था.लेकिन कवर्धा विधायक व प्रदेश के वनमंत्री अकबर के संरक्षण में एक पक्ष द्वारा जमकर हिंसा की गई.हिंसा करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करते हुए दूसरे पक्ष के लोगो पर एकतरफा कार्रवाई की गई है. साथ ही निर्दोषों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है.
भाजपा का आरोप, प्रदेश सरकार ने भड़काया हिंसा
वहीं, पुतला दहन के दौरान भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा कवर्धा में हिंसा भडकाया गया है. हिंसा करने वालो को संरक्षण दिया जा रहा है. बता दें कि पुतला दहन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री कवींद्र जैन, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका बिश्वास, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जय हिंदूजा, कीर्तन मिनपाल, अविनाश दुबे सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.