धमतरीः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के नगरी नगर पंचायत में बीजेपी ने दोबारा वापसी की है. वहीं कांग्रेस को फिर शिकसत का सामना करनी पड़ा है. बीजेपी ने 15 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. बता दें कि नगरी नगर पंचायत के गठन के बाद से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा है.
नगरी नगर पंचायत में इस बार लगभग 8310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मंगलवार को जब पिटारा खुला, तो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया.
- वार्ड नं 1 टिकेश्वर ध्रुव,कांग्रेस
- वार्ड नं 2 सुनील निर्मालकर,बीजेपी
- वार्ड नं 3 अराधना शुक्ला,बीजेपी
- वार्ड नं 4 जितेंद्र ध्रुव, कांग्रेस
- वार्ड नं 5 विनीता सोम (कोठारी), बीजेपी
- वार्ड नं 6 जियाउद्दीन रिजवी, कांग्रेस
- वार्ड नं 7 सुनीता निर्मलकर, कांग्रेस
- वार्ड नं 8 ललिता साहू, बीजेपी
- वार्ड नं 9 प्रफुल्ल अमतिया,कांग्रेस
- वार्ड नं 10 अजय नाहटा, बीजेपी
- वार्ड नं 11 पूनम छाबड़ा, बीजेपी
- वार्ड नं 12 अश्वनी निषाद, बीजेपी
- वार्ड नं 13 सोहन चतुर्वेदी, कांग्रेस
- वार्ड नं14,प्रकाश पुजारी, बीजेपी
- वार्ड नं 15. भूपेंद्र साहू ने बीजेपी से जीत हासिल किया है .
बहरहाल, नगरी नगर पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बनना साफ हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को अपने पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करना भारी पड़ गया और हार स्वीकार कर कमियों को सुधारने की बात कही है.