ETV Bharat / state

धमतरी : नगरी में बीजेपी का कब्जा बरकरार, 15 में से 9 सीटों पर हुई जीत - dhamtarai election news

धमतरी के नगरी नगर पंचायत में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने 15 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है.

Nagri Nagar Panchayat
नगरी नगर पंचायत
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:58 AM IST

धमतरीः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के नगरी नगर पंचायत में बीजेपी ने दोबारा वापसी की है. वहीं कांग्रेस को फिर शिकसत का सामना करनी पड़ा है. बीजेपी ने 15 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. बता दें कि नगरी नगर पंचायत के गठन के बाद से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा है.

धमतरी : नगरी में बीजेपी का कब्जा बरकरार

नगरी नगर पंचायत में इस बार लगभग 8310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मंगलवार को जब पिटारा खुला, तो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया.

  • वार्ड नं 1 टिकेश्वर ध्रुव,कांग्रेस
  • वार्ड नं 2 सुनील निर्मालकर,बीजेपी
  • वार्ड नं 3 अराधना शुक्ला,बीजेपी
  • वार्ड नं 4 जितेंद्र ध्रुव, कांग्रेस
  • वार्ड नं 5 विनीता सोम (कोठारी), बीजेपी
  • वार्ड नं 6 जियाउद्दीन रिजवी, कांग्रेस
  • वार्ड नं 7 सुनीता निर्मलकर, कांग्रेस
  • वार्ड नं 8 ललिता साहू, बीजेपी
  • वार्ड नं 9 प्रफुल्ल अमतिया,कांग्रेस
  • वार्ड नं 10 अजय नाहटा, बीजेपी
  • वार्ड नं 11 पूनम छाबड़ा, बीजेपी
  • वार्ड नं 12 अश्वनी निषाद, बीजेपी
  • वार्ड नं 13 सोहन चतुर्वेदी, कांग्रेस
  • वार्ड नं14,प्रकाश पुजारी, बीजेपी
  • वार्ड नं 15. भूपेंद्र साहू ने बीजेपी से जीत हासिल किया है .

बहरहाल, नगरी नगर पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बनना साफ हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को अपने पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करना भारी पड़ गया और हार स्वीकार कर कमियों को सुधारने की बात कही है.

धमतरीः नगरीय निकाय चुनाव में जिले के नगरी नगर पंचायत में बीजेपी ने दोबारा वापसी की है. वहीं कांग्रेस को फिर शिकसत का सामना करनी पड़ा है. बीजेपी ने 15 सीटों में से 9 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. बता दें कि नगरी नगर पंचायत के गठन के बाद से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा है.

धमतरी : नगरी में बीजेपी का कब्जा बरकरार

नगरी नगर पंचायत में इस बार लगभग 8310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मंगलवार को जब पिटारा खुला, तो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया.

  • वार्ड नं 1 टिकेश्वर ध्रुव,कांग्रेस
  • वार्ड नं 2 सुनील निर्मालकर,बीजेपी
  • वार्ड नं 3 अराधना शुक्ला,बीजेपी
  • वार्ड नं 4 जितेंद्र ध्रुव, कांग्रेस
  • वार्ड नं 5 विनीता सोम (कोठारी), बीजेपी
  • वार्ड नं 6 जियाउद्दीन रिजवी, कांग्रेस
  • वार्ड नं 7 सुनीता निर्मलकर, कांग्रेस
  • वार्ड नं 8 ललिता साहू, बीजेपी
  • वार्ड नं 9 प्रफुल्ल अमतिया,कांग्रेस
  • वार्ड नं 10 अजय नाहटा, बीजेपी
  • वार्ड नं 11 पूनम छाबड़ा, बीजेपी
  • वार्ड नं 12 अश्वनी निषाद, बीजेपी
  • वार्ड नं 13 सोहन चतुर्वेदी, कांग्रेस
  • वार्ड नं14,प्रकाश पुजारी, बीजेपी
  • वार्ड नं 15. भूपेंद्र साहू ने बीजेपी से जीत हासिल किया है .

बहरहाल, नगरी नगर पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बनना साफ हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस को अपने पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करना भारी पड़ गया और हार स्वीकार कर कमियों को सुधारने की बात कही है.

Intro:नगरी में भाजपा का कब्जा बरकरार,9 सीटों पर जीती बीजेपी

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जिले के नगरी नगर पंचायत में भाजपा ने कमल खिलाया है वही कांग्रेस को बड़ी मात मिली है यहां भाजपा की एक बार वापसी हुई है और भाजपा समर्थित 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया है जबकि 15 में से कांग्रेस 6 सीटो में सिमट कर रह गई.बता दें कि जब से नगरी नगर पंचायत का गठन हुआ है तब से यहां बीजेपी का कब्जा है.

दरअसल नगरी नगर पंचायत में इस बार तकरीबन 8310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मंगलवार को जब पिटारा खुला तो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो गया.15 वार्डों में भाजपा-9 सीट में जीते व कांग्रेस-6 सीट में जीते। वार्ड नं 1 टिकेश्वर ध्रुव कांग्रेस जीते,वार्ड नं 2 सुनील निर्मालकर बीजेपी जीते, वार्ड नं 3 अराधना शुक्ला बीजेपी जीते, वार्ड नं4 जितेंद्र ध्रुव कांग्रेस जीते, वार्ड नं5 विनीता सोम (कोठारी) बीजेपी जीते,वार्ड नं 6 जियाउद्दीन रिजवी कांग्रेस जीते, वार्ड नं 7 सुनीता निर्मलकर कांग्रेस जीते, वार्ड नं8 ललिता साहू बीजेपी जीते, वार्ड नं9 प्रफुल्ल अमतिया कांग्रेस जीते, वार्ड नं10 अजय नाहटा बीजेपी जीते, वार्ड नं11 पूनम छाबड़ा बीजेपी जीते, वार्ड नं12 अश्वनी निषाद बीजेपी जीते, वार्ड नं13 सोहन चतुर्वेदी कांग्रेस जीते, वार्ड नं14,प्रकाश पुजारी, बीजेपी समर्थित,जीतेवार्ड नं 15. भूपेंद्र साहू बीजेपी जीते.

बहरहाल नगरी में भाजपा का अध्यक्ष बनना साफ हो गया है.माना जा रहा है कि कांग्रेस को अपने पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करना भारी पड़ गया.इधर कांग्रेस ने अपना हार स्वीकार कर कमियों को सुधारने की बात कही है.
बाइट.... लक्ष्मी ध्रुव विधायक
बाइट.... मोहन नाहटा मंडल अध्यक्ष

जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.