धमतरी: भाजपा और कांग्रेस के नेता या जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते. हाल ही में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने जब धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा, तो कांग्रेस ने भी भाजपा पर किसानों की खुशी बर्दास्त नहीं होने का आरोप मढ़ दिया.
सांसद चुन्नी लाल साहू बीते दिनों भाजपा की एक बैठक में शामिल होने धमतरी आए थे. बैठक संगठन को मजबूती देने के संबंध में थी, लेकिन सांसद ने प्रदेश सरकार पर तीरंदाजी दिखाने में कोताही नहीं बरती और सरकार को आड़े हाथों लिया.
पढ़ें: रायपुर: धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू, टोकन सेंटर में किसानों की भीड़
कांग्रेस सरकार पर आरोप
मीडिया से बात करते हुए वो शायद अपनी बतौर संसद कोई खास उपलब्धि नहीं गिना सके. लेकिन राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी को चुभने वाला एक देसी छत्तीसगढ़िया ताना मार दिया. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार के साथ 'ररूहा सपनाये दार भात' वाला हिसाब है. इस कहावत का मतलब होता है छोटी सोच वाला सपने में भी मामूली चीजें ही देखता है.
पढ़ें: धान खरीदी: टोकन के लिए भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे किसान, बदइंतजामी पर फूटा गुस्सा
किसानों की स्थिति का हवाला
सांसद ने ये ताना किसानों की स्थिति, समर्थन मूल्य और केंद्र से राज्य को मिलने वाले फंड का हवाला देते हुए मारा. इसके बाद सांसद अपने घर लौट गए लेकिन उनका ताना छोड़ गए.
राज्य सरकार ने अच्छा प्रबंध किया है: कांग्रेस जिलाध्यक्ष
अब बारी कांग्रेस के जवाब देने की थी. सरकार पर आरोप लगे तो जवाब देना तो बनता है. सांसद के तंज का जवाब देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जीएसटी वाला पैसा राज्य को दे नहीं रही है. फिर भी राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया है. लोहाना ने कहा कि भाजपा किसानों की खुशी को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.