धमतरीः राज्य भर में धान खरीदी का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा. समय की कमी के कारण कई किसान अभी भी अपनी उपज को बेचने के लिए चिंतित हैं.धान खरीदी लगभग एक माह की देरी से 1 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था. खरीदी की तिथि को बढ़ाने के लिए विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में बीजेपी ने पैदल मार्च निकाला.
धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग
प्रदेश में धान खरीदी की तिथि देरी से तय की गई और खरीदी का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा. जिसके कारण प्रदेश में कुछ किसान अपने धान को बेचने के लिए परेशान हैं. किसानों के धान खरीदी की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए शहर के मकई चौक से बीजेपी ने पैदल मार्च निकाला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा. मांग की गई कि धान खरीदी तिथि को आगे बढ़ाया जाना किसानों के हित में है.
विधायक ने किसानों का किया समर्थन
विधायक रंजना साहू ने कहा कि कोविड-19 जैसे विपरीत परिस्थिति से किसान पहले ही परेशान हैं. बेमौसम बारिश कीट प्रकोप ने उन्हें और तकलीफ में डाल दिया. विधायक ने कहा देर से धान खरीदी करने से उनकी उपज पहले ही सूख गई है. वर्तमान में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए बीज डालने वालों का काम तेजी से चल रहा है. टोकन काटने में अनियमितता के चलते कई किसान टोकन लेने में भी पिछड़ गए. समय को बढ़ाना जरूरी है.
पढ़ें- 45 किलोमीटर पैदल चल किसानों ने प्रशासन को सुनाई समस्या
धान खरीदी के समय को तीन माह करना आवश्यक
विधायक रंजना साहू ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार अपने को किसान हितैषी मानती है, तो धान खरीदी की प्रारंभ तिथि और अंतिम तिथि को बढ़ाए. पूर्व सहकारिता प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अल्प समय में सहकारी समितियों को धान खरीदी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसानों की सुविधा के विस्तार के लिए धान खरीदी की समय अवधि को तीन माह किया जाना अति आवश्यक है.