धमतरी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को धमकी देने के मामले में अब सियासत की जा रही है. मामले ने अब राजनीतिक तूल ले लिया है. इसे लेकर कुरूद के भाजपा नेताओं में जमकर आक्रोश है. नाराज भाजपाइयों ने गुरुवार को एक दिन का कुरूद बंद का आह्वान किया. बंद में कुरूद के व्यापारियों ने भी सहयोग दिया है.
विधानसभा में अजय चंद्राकर ने रेत खनन का मामला उठाया था. इसके बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. बंद को देखते हुए कुरूद में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात की गई थी. धमकी मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अजय चन्द्राकर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
व्यापारियों का मिला समर्थन
नगर पंचायत के अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने बताया कि अजय चंद्राकर हर किसी की समस्या को सदन में उठाते हैं, उन्हें धमकी मिली थी. इसे लेकर पार्टी के लोगों में आक्रोश है. पार्टी ने एक दिन के बंद का आह्वान किया था, जिसे यहां की जनता और व्यापारियों का समर्थन मिला है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप दुर्ग के एक रेत माफिया पर लगा था. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.