ETV Bharat / state

Dhamtari: भाजपाइयों ने महापौर और सभापति के खिलाफ खोला मोर्चा, हटाने की मांग लेकर कलेक्टोरेट में किया हंगामा - dhamtari mayor and chairman

भाजपा ने धमतरी नगर निगम के महापौर और सभापति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महापौर और सभापति को हटाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमतरी कलेक्ट्रेट में हंगामा किया. बीजेपी ने महापौर और सभापति की बर्खास्तगी की मांग की है.

BJP demands of remove Dhamtari Mayor and Chairman
महापौर और सभापति को हटाने की मांग
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:45 PM IST

महापौर और सभापति को हटाने की मांग

धमतरी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धमतरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने नगर निगम धमतरी के महापौर और सभापति को हटाने का मांग की है. भाजपा कार्यकार्ताओं ने धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. 11 अप्रैल 2023 को नगर निगम धमतरी की सामान्य सभा की बैठक हुई. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था, इसलिए बजट पेश नहीं हो सका. महापौर बजट पेश करने से पहले ही भाजपा के हंगामा करने की बात कहकर सदन से निकल गए थे.

भाजपा का महापौर और सभापति पर आरोप: भाजपा का आरोप है कि "कई बार महापौर और सभापति ने सदन के अंदर न सिर्फ लोकतंत्रिक परंपराओं का उल्लंघन किया, बल्कि नगर पलिक निगम अधिनियम के विरुद्ध काम किया है."

17 अप्रैल को महापौर कर सकते हैं बजट पेश: सभापति ने महापौर को बजट पेश करने के लिए तीन बार बुलाया लेकिन महापौर नहीं आए. इसके बाद सभापति ने बैठक को स्थगित कर दिया. 17 अप्रैल को फिर बैठक बुलाने की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari: महापौर ने नहीं किया बजट पेश, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

"महापौर सदन से भाग खड़े हुए": भाजपा नेताओं का कहना है कि "सत्तापक्ष के 4 पार्षद नदारद होने की वजह से महापौर को बजट प्रस्ताव के गिरने का डर था. इसलिए बजट पेश करने की बजाय महापौर सदन से भाग गए.'' भाजपा का यह भी कहना है कि "जो भी निर्णय लिया, वह विधि विरुद्ध है. महापौर और सभापति को बर्खास्त किया जाए." इस मामले में धमतरी एडीएम चंद्रकांत कौशिक ने कहा है कि "भाजपा ने आवेदन दिया है, जिसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."

महापौर और सभापति को हटाने की मांग

धमतरी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धमतरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने नगर निगम धमतरी के महापौर और सभापति को हटाने का मांग की है. भाजपा कार्यकार्ताओं ने धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. 11 अप्रैल 2023 को नगर निगम धमतरी की सामान्य सभा की बैठक हुई. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था, इसलिए बजट पेश नहीं हो सका. महापौर बजट पेश करने से पहले ही भाजपा के हंगामा करने की बात कहकर सदन से निकल गए थे.

भाजपा का महापौर और सभापति पर आरोप: भाजपा का आरोप है कि "कई बार महापौर और सभापति ने सदन के अंदर न सिर्फ लोकतंत्रिक परंपराओं का उल्लंघन किया, बल्कि नगर पलिक निगम अधिनियम के विरुद्ध काम किया है."

17 अप्रैल को महापौर कर सकते हैं बजट पेश: सभापति ने महापौर को बजट पेश करने के लिए तीन बार बुलाया लेकिन महापौर नहीं आए. इसके बाद सभापति ने बैठक को स्थगित कर दिया. 17 अप्रैल को फिर बैठक बुलाने की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari: महापौर ने नहीं किया बजट पेश, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

"महापौर सदन से भाग खड़े हुए": भाजपा नेताओं का कहना है कि "सत्तापक्ष के 4 पार्षद नदारद होने की वजह से महापौर को बजट प्रस्ताव के गिरने का डर था. इसलिए बजट पेश करने की बजाय महापौर सदन से भाग गए.'' भाजपा का यह भी कहना है कि "जो भी निर्णय लिया, वह विधि विरुद्ध है. महापौर और सभापति को बर्खास्त किया जाए." इस मामले में धमतरी एडीएम चंद्रकांत कौशिक ने कहा है कि "भाजपा ने आवेदन दिया है, जिसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.