ETV Bharat / state

1 साल से नहीं हुई निगम सामान्य सभा की बैठक, भाजपा पार्षद मौन धरने पर बैठे

धमतरी में साल भर से नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया है. सभी भाजपा पार्षदों ने गांधी चौक में मौन धरना दिया.

BJP councilors sit on silence to demand general meeting in dhamtari
भाजपा पार्षद मौन धरने पर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:02 PM IST

धमतरी: एक साल से सामान्य सभा की बैठक नहीं होने पर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा पार्षदों ने गांधी चौक पर स्थित गांधीजी की प्रतिमा के सामने बैठकर मौन धरना दिया.

भाजपा पार्षद मौन धरने पर

'निगम प्रशासन उदासीन'

कांग्रेस के नेतृत्व में नगर निगम के कार्यकाल को साल भर पूरा हो गया है. लेकिन अबतक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है. भाजपा के पार्षदों का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक को लेकर निगम प्रशासन उदासीन है.

नेता प्रतिपक्ष ने घेरा

नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा का कहना है कि नियम के मुताबिक हर 2 महीने में बैठक आयोजित किया जाना चाहिए. लेकिन 1 साल में सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है. यह जनप्रतिनिधियों के अपने दायित्व से मुंह मोड़ने के समान है.

पढ़ें- 'कांग्रेस के गढ़' पर बीजपी की नजर, बस्तर जाएंगी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

सामान्य सभा के लिए नहीं हैं कोई विषय: महापौर

नगर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि भाजपा जब नगर निगम में थी, तब डेढ़ साल तक सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं की गई थी. हमारे पास ठोस कारण हैं. पिछले 8 महीने का समय कोरोनाकाल में गुजरा है. हमारे पास सामान्य सभा के लिए विषय भी नहीं था. जितने भी विषय थे, MIC में पास हुए हैं और स्वीकृत हुए हैं. किसी भी प्रकार के जनहित के कोई भी काम नगर निगम में रुके हुए नहीं हैं. सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है. हमने कह दिया है 'जल्द मीटिंग होगी'.

धमतरी: एक साल से सामान्य सभा की बैठक नहीं होने पर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा पार्षदों ने गांधी चौक पर स्थित गांधीजी की प्रतिमा के सामने बैठकर मौन धरना दिया.

भाजपा पार्षद मौन धरने पर

'निगम प्रशासन उदासीन'

कांग्रेस के नेतृत्व में नगर निगम के कार्यकाल को साल भर पूरा हो गया है. लेकिन अबतक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है. भाजपा के पार्षदों का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक को लेकर निगम प्रशासन उदासीन है.

नेता प्रतिपक्ष ने घेरा

नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा का कहना है कि नियम के मुताबिक हर 2 महीने में बैठक आयोजित किया जाना चाहिए. लेकिन 1 साल में सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है. यह जनप्रतिनिधियों के अपने दायित्व से मुंह मोड़ने के समान है.

पढ़ें- 'कांग्रेस के गढ़' पर बीजपी की नजर, बस्तर जाएंगी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

सामान्य सभा के लिए नहीं हैं कोई विषय: महापौर

नगर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि भाजपा जब नगर निगम में थी, तब डेढ़ साल तक सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं की गई थी. हमारे पास ठोस कारण हैं. पिछले 8 महीने का समय कोरोनाकाल में गुजरा है. हमारे पास सामान्य सभा के लिए विषय भी नहीं था. जितने भी विषय थे, MIC में पास हुए हैं और स्वीकृत हुए हैं. किसी भी प्रकार के जनहित के कोई भी काम नगर निगम में रुके हुए नहीं हैं. सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है. हमने कह दिया है 'जल्द मीटिंग होगी'.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.