ETV Bharat / state

बेमेतरा: समाजसेवियों ने 50 स्वच्छतादूत को बांटे कंबल और शाल - bemetra updated news

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाजसेवियों ने 50 स्वच्छतादूतों को कंबल और शाल बांटे.

social-workers-distributed-blankets-and-shawls
स्वच्छता दूतों को कम्बल और शाल का वितरण
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 10:16 PM IST

बेमेतरा: समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी और डॉ. विनय ताम्रकार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 50 स्वच्छता दूतों को कंबल और शाल बांटे गए.

स्वच्छता दूतों को कम्बल और शाल का वितरण

स्वच्छता दूत ठिठुरती ठंड में नगर को स्वच्छ बनाने सुबह-सुबह निकल पड़ते हैं. इन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल और शाल दिए गए .समाजसेवी माहेश्वरी और लॉयन्स क्लब सचिव नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ताम्रकार ने कहा कि हमारे शहर बेमेतरा को दिल्ली में जो सम्मान मिला है.

स्वच्छता दूत सरस्वती वर्मा, उर्वसी साहू, कुमारी साहू, दिलेश्वरी वर्मा, जानकी सारथी, रेखा सेन, लक्ष्मी यादव और अन्य लोगों को शाल, कंबल वितरित किए गए. इस नेक कार्य के लिए स्वच्छता दूतों ने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया.

बेमेतरा: समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी और डॉ. विनय ताम्रकार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 50 स्वच्छता दूतों को कंबल और शाल बांटे गए.

स्वच्छता दूतों को कम्बल और शाल का वितरण

स्वच्छता दूत ठिठुरती ठंड में नगर को स्वच्छ बनाने सुबह-सुबह निकल पड़ते हैं. इन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल और शाल दिए गए .समाजसेवी माहेश्वरी और लॉयन्स क्लब सचिव नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ताम्रकार ने कहा कि हमारे शहर बेमेतरा को दिल्ली में जो सम्मान मिला है.

स्वच्छता दूत सरस्वती वर्मा, उर्वसी साहू, कुमारी साहू, दिलेश्वरी वर्मा, जानकी सारथी, रेखा सेन, लक्ष्मी यादव और अन्य लोगों को शाल, कंबल वितरित किए गए. इस नेक कार्य के लिए स्वच्छता दूतों ने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया.

Intro:बेमेतरा:स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 50 स्वच्छता दूतों का सम्मान समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी और डॉ विनय ताम्रकार के द्वारा कम्बल और शाल प्रदान कर किया गया ।Body:ज्ञात हो कि इस ठिठुरती ठण्ड में सुबह सुबह नगर को स्वच्छ बनाने निकल पड़ते हैं ।इन्हें ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल और शाल प्रदान किया गया ।समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी व लॉयन्स क्लब सचिव व नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार ने कहा हमारे शहर बेमेतरा को दिल्ली में जो सम्मान मिला है ,स्वच्छता दुत सरस्वती वर्मा,उर्वसी साहू,कुमारी साहू, दिलेश्वरी वर्मा , जानकी सारथी, रेखा शेन ,लक्ष्मी यादव, एवं अन्य लोगों को शाल,कम्बल वितरण किये ,स्वच्छता दुतों ने समाजसेवी यों को धन्यवाद ज्ञापित कियेConclusion:आप को बता दे की यह पूरे बेमेतरा शहर के लिए गौरव की बात है ।स्वच्छता दूत की विशेष योगदान है ।इनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और इनके कार्यों का सम्मान करना,हमारा दायित्व है । भविष्य में इसी प्रकार आप सभी से बेमेतरा की जनता को आपसे उम्मीद है ।

बाइट:ताराचंद माहेश्वरी समाजसेवी बेमेतरा

बाइट:डां विनय ताम्रकार लांयन्स क्लब सचिव व नेत्र विशेषज्ञ

बाइट :चंदा बाई चौहान स्वच्छता दुत बेमेतरा वार्ड क्रमांक 13
Last Updated : Jan 13, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.