बेमेतरा: समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी और डॉ. विनय ताम्रकार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 50 स्वच्छता दूतों को कंबल और शाल बांटे गए.
स्वच्छता दूत ठिठुरती ठंड में नगर को स्वच्छ बनाने सुबह-सुबह निकल पड़ते हैं. इन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल और शाल दिए गए .समाजसेवी माहेश्वरी और लॉयन्स क्लब सचिव नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ताम्रकार ने कहा कि हमारे शहर बेमेतरा को दिल्ली में जो सम्मान मिला है.
स्वच्छता दूत सरस्वती वर्मा, उर्वसी साहू, कुमारी साहू, दिलेश्वरी वर्मा, जानकी सारथी, रेखा सेन, लक्ष्मी यादव और अन्य लोगों को शाल, कंबल वितरित किए गए. इस नेक कार्य के लिए स्वच्छता दूतों ने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया.