धमतरी: जिले के कुंडेल गांव में इन दिनों सेना का जवान युवक-युवतियों को फौज में जाने के गुर सिखा रहा है. ये नजारा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुंडेलगांव का है. यहां पर स्पोर्ट्स टीचर और एक आर्मी जवान की मदद से आर्मी के फिजिकल एग्जाम के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि ये नौजवान आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें. युवा मेंटल और फिजिकल तौर पर तैयार हो रहे हैं.
स्पोर्ट्स टीचर ने शुरू की थी पहल
ये ट्रेनिंग कुछ साल पहले आदर्श ग्राम चर्रा के स्कूल में पदस्थ स्पोर्ट्स टीचर घनश्याम ध्रुव ने की थी. धीरे-धीरे गांव के युवा उनके साथ जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया. बता दें कि यहां से प्रशिक्षण लेकर 32 युवक-युवतियां सेना में भर्ती होकर देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
दूर-दूर से आते हैं युवा
आर्मी में पदस्थ जवान हर साल ड्यूटी से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर युवाओं प्रशिक्षण देने पहुंचते हैं यही वजह है कि अब तक इसी प्रशिक्षण के जरिए तकरीबन 32 युवक-युवतियों ने पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ जैसे पदों पर चयनित होकर आज देश के विभिन्न जगहों पर तैनात हैं.
बताया जाता है कि मगरलोड ब्लॉक के युवा ही नहीं बल्कि दूर -दूर के युवा भी यहां प्रशिक्षण के लिए आते हैं और वर्तमान में 25 युवक -युवतियां प्रशिक्षण ले रहे हैं. ट्रेनर घनश्याम ध्रुव बताते हैं कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश के रक्षा के लिए फौज, आर्मी या पुलिस के लिए तैयार करना है.
सेना के लिए युवाओं में दीवानगी, लेकिन समस्याएं भी
यहां के युवाओं में सेना को लेकर दीवानगी तो बहुत है, लेकिन जिले में अच्छे मैदान की कमी है जिसके कारण युवक-युवतियों को या तो सड़क, या फिर विद्युत विभाग के सब स्टेशन के सामने प्रशिक्षण लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है. युवा शासन से खेल मैदान बनाने की अपील लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कई शिकायतों बाद भी प्रशासन उन्हें एक मैदान तक मुहैया नहीं करा पाया.