धमतरी: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने राजनांदगांव के घुमका में धान खरीदी के दौरान हुए किसान की मौत के मामले में बयान दिया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी लापरवाही सामने आती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
दरअसल, राजनांदगांव जिले के घुमका धान खरीदी केंद्र में एक किसान की मौत हो गई थी. हालांकि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं घटना के बाद से प्रदेश में सियासी रूप ले लिया है. इस मामले में अब प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए हैं.
पढ़ें: राजनांदगांव: धान बेचने खरीदी केंद्र पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत
धमतरी में खाद्य मंत्री ने कहा कि अभी घटना की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरह से बात निकल कर सामने आ रही है. इसमें कोई लापरवाही की बात सामने आएगी, तो जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की खुदकुशी, सरकार के दावों पर उठे सवाल
बता दें कि मंगलवार को गिधवा निवासी किसान करण साहू की मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिजनों ने सोसायटी में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों का कहना है कि सोसायटी में धान बेचने के लिए किसान से 600 रुपये की मांग की गई थी, जिसे पूरा नहीं करने के कारण वह सदमे में आ गया. किसान की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.