धमतरी: जिले के कुरुद नगर पंचायत में प्रतिबंधित गुड़ाखू के परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. तहसीलदार और नगर पंचायत की टीम ने स्थानीय गैरेज में दबिश दी. जहां गैरेज से लगभग 10 पेटी गुड़ाखू जब्त किया गया. जब्त किए गए गुड़ाखू की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच टीम ने गैरेज के संचालक पर गुड़ाखू का परिवहन और भंडारण करने के मामले में 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. शासन ने हाल ही में जो आदेश जारी किए हैं उसके मुताबिक अभी सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुल रही हैं. ऐसे में गुटखा, बीड़ी, तंम्बाकू और गुड़ाखू को कई दुकानदार चोरी छिपे बेच रहे हैं.
जांच में जुटा प्रशासन
कुरूद तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिकारियों को सूचना मिली कि उक्त गैरेज में बड़ी मात्रा में गुडाखू की खेप का भंडारण किया गया है. इसके बाद टीम ने गैरेज में दबिश देकर बड़ी मात्रा में गुडाखू को जब्त कर संचालक पर जुर्माना लगाया है. फिलहाल अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि गुडाखू की यह खेप किसकी है और ये खेप कहां से आई है. बहरहाल प्रशासन इसकी जांच में जुटा है.
पढ़ें: धमतरी: बुनकरों को रोजगार की चिंता, नहीं मिल रहा कच्चा माल
लगातार बढ़ रहे मामले
प्रदेश में अवैध भंडारण और सामानों का अवैध परिवहन लगातार जारी है. सामानों का भंडारण कर रहे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में इस तरह के मामले प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.