ETV Bharat / state

जशपुर धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी, 1400 क्विंटल धान गायब - JASHPUR PADDY SCAM

जशपुर के कस्तुरा मंडी में एक बार फिर खरीदे गए धान में कमी मिली है.

Jashpur paddy procurement center
जशपुर धान खरीदी में गड़बड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 10 hours ago

जशपुर: जिले में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. दुलदुला विकास खंड के कस्तुरा मंडी से रहस्यमयी तरीके से 1400 क्विंटल धान आश्चर्यजनक तरीके से गायब हो गया है.

किसानों की शिकायत पर जांच टीम का गठन: जानकारी के अनुसार यहां के किसानों ने कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की. किसानों का आरोप है कि समिति ने किसानों से कम धान खरीद कर ज्यादा धान की खरीदी रिकॉर्ड में दर्ज किया है. समिति में 3500 बोरा (1400 क्विंटल) धान की कमी पाई गई है.

जशपुर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इस मामले में कुनकुरी तहसीलदार के नेतृत्व में 6 सदस्यी जांच टीम का गठन किया है. इस जांच दल ने कस्तूरा धान मंडी में खरीदे गए धान के स्टाक की जांच की है.

Jashpur paddy procurement center
दुलदुला विकास खंड का कस्तूरा मंडी खरीदी केंद्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांच समिति ने मामले की जांच की है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.: नंदजी पांडे, एसडीएम, कुनकुरी

सहकारी समिति के प्रबंधक ने गड़बड़ी से किया इंकार: कस्तूरा सहकारी समिति के प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि धान की कोई कमी नहीं है. जांच समिति आई थी. उन्होंने बोरा गिनती की है. 9100 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. 25 हजार क्विंटल धान का टारगेट है. जनवरी में ज्यादा किसान धान बेचने आते हैं. मौसम खराब होने पर धान को नुकसान से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था है.

Jashpur paddy procurement center
6 सदस्यीय जांच टीम का गठन (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिछले साल धान में कमी होने पर कार्रवाई: कस्तुरा धान खरीदी केंद्र में विपणन वर्ष 2023-24 में खरीदी प्रक्रिया के दौरान भी गड़बड़ी सामने आई थी. समिति प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि बीते वर्ष केंद्र में 400 क्विंटल धान की कमी आई थी. इसमें से सूखत एडजस्ट करने के बाद 6 लाख रुपये की वसूली की कार्रवाई प्रशासन ने की थी. इस गड़बड़ी के बाद तात्कालीन प्रबंधक सुनील साहू को पद से हटा दिया गया.

धान खरीदी और उठाव काफी अच्छे से हो रहा, किसानों को कोई समस्या नहीं: मंत्री दयाल दास बघेल
खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी

जशपुर: जिले में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. दुलदुला विकास खंड के कस्तुरा मंडी से रहस्यमयी तरीके से 1400 क्विंटल धान आश्चर्यजनक तरीके से गायब हो गया है.

किसानों की शिकायत पर जांच टीम का गठन: जानकारी के अनुसार यहां के किसानों ने कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की. किसानों का आरोप है कि समिति ने किसानों से कम धान खरीद कर ज्यादा धान की खरीदी रिकॉर्ड में दर्ज किया है. समिति में 3500 बोरा (1400 क्विंटल) धान की कमी पाई गई है.

जशपुर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इस मामले में कुनकुरी तहसीलदार के नेतृत्व में 6 सदस्यी जांच टीम का गठन किया है. इस जांच दल ने कस्तूरा धान मंडी में खरीदे गए धान के स्टाक की जांच की है.

Jashpur paddy procurement center
दुलदुला विकास खंड का कस्तूरा मंडी खरीदी केंद्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांच समिति ने मामले की जांच की है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.: नंदजी पांडे, एसडीएम, कुनकुरी

सहकारी समिति के प्रबंधक ने गड़बड़ी से किया इंकार: कस्तूरा सहकारी समिति के प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि धान की कोई कमी नहीं है. जांच समिति आई थी. उन्होंने बोरा गिनती की है. 9100 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. 25 हजार क्विंटल धान का टारगेट है. जनवरी में ज्यादा किसान धान बेचने आते हैं. मौसम खराब होने पर धान को नुकसान से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था है.

Jashpur paddy procurement center
6 सदस्यीय जांच टीम का गठन (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिछले साल धान में कमी होने पर कार्रवाई: कस्तुरा धान खरीदी केंद्र में विपणन वर्ष 2023-24 में खरीदी प्रक्रिया के दौरान भी गड़बड़ी सामने आई थी. समिति प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि बीते वर्ष केंद्र में 400 क्विंटल धान की कमी आई थी. इसमें से सूखत एडजस्ट करने के बाद 6 लाख रुपये की वसूली की कार्रवाई प्रशासन ने की थी. इस गड़बड़ी के बाद तात्कालीन प्रबंधक सुनील साहू को पद से हटा दिया गया.

धान खरीदी और उठाव काफी अच्छे से हो रहा, किसानों को कोई समस्या नहीं: मंत्री दयाल दास बघेल
खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी
Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.