जशपुर: जिले में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. दुलदुला विकास खंड के कस्तुरा मंडी से रहस्यमयी तरीके से 1400 क्विंटल धान आश्चर्यजनक तरीके से गायब हो गया है.
किसानों की शिकायत पर जांच टीम का गठन: जानकारी के अनुसार यहां के किसानों ने कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की. किसानों का आरोप है कि समिति ने किसानों से कम धान खरीद कर ज्यादा धान की खरीदी रिकॉर्ड में दर्ज किया है. समिति में 3500 बोरा (1400 क्विंटल) धान की कमी पाई गई है.
स्थानीय किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इस मामले में कुनकुरी तहसीलदार के नेतृत्व में 6 सदस्यी जांच टीम का गठन किया है. इस जांच दल ने कस्तूरा धान मंडी में खरीदे गए धान के स्टाक की जांच की है.
जांच समिति ने मामले की जांच की है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.: नंदजी पांडे, एसडीएम, कुनकुरी
सहकारी समिति के प्रबंधक ने गड़बड़ी से किया इंकार: कस्तूरा सहकारी समिति के प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि धान की कोई कमी नहीं है. जांच समिति आई थी. उन्होंने बोरा गिनती की है. 9100 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. 25 हजार क्विंटल धान का टारगेट है. जनवरी में ज्यादा किसान धान बेचने आते हैं. मौसम खराब होने पर धान को नुकसान से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था है.
पिछले साल धान में कमी होने पर कार्रवाई: कस्तुरा धान खरीदी केंद्र में विपणन वर्ष 2023-24 में खरीदी प्रक्रिया के दौरान भी गड़बड़ी सामने आई थी. समिति प्रबंधक सुलेश राम ने बताया कि बीते वर्ष केंद्र में 400 क्विंटल धान की कमी आई थी. इसमें से सूखत एडजस्ट करने के बाद 6 लाख रुपये की वसूली की कार्रवाई प्रशासन ने की थी. इस गड़बड़ी के बाद तात्कालीन प्रबंधक सुनील साहू को पद से हटा दिया गया.